चीन पहुंचे राजनाथ सिंह, सुरक्षा सहयोग पर करेंगे बातचीत

केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह चीन की छह दिवसीय यात्रा पर बुधवार रात बीजिंग पहुंचे. अपनी यात्रा के दौरान वह सुरक्षा सहयोग को बढ़ावा देने और पूर्वोत्तर के आतंकियों को तस्करी के जरिए पहुंचाए जाने वाले हथियारों के मुद्दे पर चर्चा करेंगे.

Advertisement
केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह

सबा नाज़

  • बीजिंग,
  • 19 नवंबर 2015,
  • अपडेटेड 8:28 AM IST

केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह चीन की छह दिवसीय यात्रा पर बुधवार रात बीजिंग पहुंचे. अपनी यात्रा के दौरान वह सुरक्षा सहयोग को बढ़ावा देने और पूर्वोत्तर के आतंकियों को तस्करी के जरिए पहुंचाए जाने वाले हथियारों के मुद्दे पर चर्चा करेंगे.

सिंह ने चीन के लिए रवाना होने से पहले यहां एक बयान में कहा कि 'मैं अपनी चीन यात्रा को लेकर उत्सुक हूं. उम्मीद करता हूं कि इससे आपसी समझ और विश्वास को गहरा करने में मदद मिलेगी. मेरी चीन यात्रा के दौरान मेरा इरादा एक दूसरे से सीखने और बेहतर समझ विकसित करने की परंपरा को अधिक मजबूत करने का है.' पिछले एक दशक में किसी भारतीय गृहमंत्री की यह पहली चीन यात्रा है.

Advertisement

आतंकवाद से जुड़े मुद्दों के अलावा सिंह की वार्ताएं दोनों देशों के बीच सुरक्षा सहयोग को एक निश्चित रूप दे सकती हैं. इस सुरक्षा सहयोग में पूर्वोत्तर राज्यों में मौजूद आतंकी समूहों को हथियारों की आपूर्ति पर लगाम लगाने की दिशा में चीन द्वारा अधिक प्रभावी कार्रवाई शामिल है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement