राजस्थान के अजमेर जिले में रविवार की सुबह एक भीषण सड़क हादसा हुआ. इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि करीब 24 लोग घायल बताए जा रहे हैं. टूरिस्ट बस गुजरात के अहमदाबाद से जयपुर की तरफ आ रही थी, तभी बस ने नियंत्रण खो दिया और डिवाइडर से भिड़ने के बाद पहाड़ से टकरा गई.
इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. वहीं, गंभीर अवस्था में घायल लोगों को जेएलएन अस्पताल में भर्ती कराया गया. यह दुर्घटना राजस्थान के अजमेर जिले में नेशनल हाईवे-8 (NH-8) पर हुई.
बिहार में हुआ था भीषण सड़क हादसा
बीते दिन बिहार के मुजफ्फरपुर में एक भीषण सड़क हादसा हुआ था. इस हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई और 4 लोग घायल हो गए थे. हादसा मुजफ्फरपुर के कांटी प्रखंड में हुआ. यहां पर एक स्कॉर्पियो और ट्रैक्टर में जोरदार टक्कर हुई थी.
टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि स्कॉर्पियो के परखच्चे उतर गए. स्कॉर्पियो एनएच-28 पर जा रही थी, तभी ट्रैक्टर से टकरा गई. हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है. इस हादसे के बाद घटनास्थल पर सैकड़ों लोगों की भीड़ लग गई और स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर दी. पुलिस के मुताबिक, दुर्घटना सरमसपुर हेल्थ केयर के सामने की है. पुलिस ने घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया है. हादसे में मरने वालों की शिनाख्त की जा रही है.
ये भी पढ़ें- भारत में कोरोना वायरस ने पसारे पैर, केरल में पांच पॉजिटिव केस, 39 हुई मरीजों की संख्या
ये भी पढ़ें- येस बैंक संकट पर नया खुलासा- राणा कपूर के परिवार को लोन के बदले मिला किकबैक!
देव अंकुर