अहमदाबाद से आ रही टूरिस्ट बस डिवाइडर से टकराई, 3 की मौत, 24 लोग घायल

राजस्थान के अजमेर में एक भीषण सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि 24 लोग घायल बताए जा रहे हैं. यह दुर्घटना राजस्थान के अजमेर जिले में नेशनल हाईवे 8 पर हुई.

Advertisement
अजमेर में टूरिस्ट बस डिवाइडर से टकराई (Photo- Aajtak) अजमेर में टूरिस्ट बस डिवाइडर से टकराई (Photo- Aajtak)

देव अंकुर

  • जयपुर,
  • 08 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 12:37 PM IST

  • अहमदाबाद से जयपुर की ओर आ रही थी टूरिस्ट बस
  • अजमेर पहुंचते ही डिवाइडर से टकराई, 3 लोगों की मौत

राजस्थान के अजमेर जिले में रविवार की सुबह एक भीषण सड़क हादसा हुआ. इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि करीब 24 लोग घायल बताए जा रहे हैं. टूरिस्ट बस गुजरात के अहमदाबाद से जयपुर की तरफ आ रही थी, तभी बस ने नियंत्रण खो दिया और डिवाइडर से भिड़ने के बाद पहाड़ से टकरा गई.

Advertisement

इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. वहीं, गंभीर अवस्था में घायल लोगों को जेएलएन अस्पताल में भर्ती कराया गया. यह दुर्घटना राजस्थान के अजमेर जिले में नेशनल हाईवे-8 (NH-8) पर हुई.

बिहार में हुआ था भीषण सड़क हादसा

बीते दिन बिहार के मुजफ्फरपुर में एक भीषण सड़क हादसा हुआ था. इस हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई और 4 लोग घायल हो गए थे. हादसा मुजफ्फरपुर के कांटी प्रखंड में हुआ. यहां पर एक स्कॉर्पियो और ट्रैक्टर में जोरदार टक्कर हुई थी.

टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि स्कॉर्पियो के परखच्चे उतर गए. स्कॉर्पियो एनएच-28 पर जा रही थी, तभी ट्रैक्टर से टकरा गई. हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है. इस हादसे के बाद घटनास्थल पर सैकड़ों लोगों की भीड़ लग गई और स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर दी. पुलिस के मुताबिक, दुर्घटना सरमसपुर हेल्थ केयर के सामने की है. पुलिस ने घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया है. हादसे में मरने वालों की शिनाख्त की जा रही है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- भारत में कोरोना वायरस ने पसारे पैर, केरल में पांच पॉजिटिव केस, 39 हुई मरीजों की संख्या

ये भी पढ़ें- येस बैंक संकट पर नया खुलासा- राणा कपूर के परिवार को लोन के बदले मिला किकबैक!

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement