सचिन पायलट और उनके समर्थक विधायकों को स्पीकर सीपी जोशी ने भेजा नोटिस

राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी ने सचिन पायलट समेत बागी विधायकों को नोटिस जारी किया गया है. राजस्थान सरकार के मुख्य सचेतक महेश जोशी ने विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी के पास शिकायत दर्ज कराई थी.

Advertisement
सचिन पायलट (फाइल फोटो-PTI) सचिन पायलट (फाइल फोटो-PTI)

शरत कुमार

  • जयपुर,
  • 15 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 10:52 AM IST

  • बागी विधायकों को भेजा गया नोटिस
  • महेश जोशी ने की है स्पीकर से शिकायत

राजस्थान में सियासी सरगर्मियां तेज हो गई है. विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी ने सचिन पायलट समेत बागी विधायकों को नोटिस जारी किया गया है. विधानसभा सचिवालय की ओर से जारी इस नोटिस में 17 जुलाई दोपहर 1 बजे तक विधानसभा भवन में जवाब प्रस्तुत करने को कहा गया है. नोटिस को विधायकों के घर के बाहर चस्पा कर दिया गया है.

Advertisement

दरअसल, राजस्थान सरकार के मुख्य सचेतक महेश जोशी ने विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी के पास शिकायत दर्ज कराई थी कि सचिन पायलट और उनके साथ गए विधायकों ने नियम का उल्लंघन किया है. इसके बाद स्पीकर सीपी जोशी ने सचिन पायलट, भंवर लाल शर्मा, गजेंद्र सिंह शक्तावत समेत कई विधायकों को नोटिस जारी किया है.

पायलट बोले- 5 साल की मेहनत फिर भी गहलोत बने CM, ये सत्ता नहीं आत्मसम्मान की बात

नोटिस में क्या लिखा है

स्पीकर सीपी जोशी की ओर से भेजे गए नोटिस में लिखा है कि मुख्य सचेतक महेश जोशी ने आपकी विधानसभा सदस्यता खत्म करने की याचिका दी है. इस याचिका को रजिस्टर कर लिया गया है. इस याचिका पर आप अपनी टिप्पणी तीन दिन के अंदर दें. नोटिस के जवाब के आधार पर 17 जुलाई को दोपहर एक बजे के बाद कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement

किन्हें जारी हुआ नोटिस

यह नोटिस उन विधायकों को जारी किया गया है, जो कांग्रेस विधायक दल की बैठक में नहीं शामिल हुए हैं. सचिन पायलट, रमेश मीणा, इंद्राज गुर्जर, गजराज खटाना, राकेश पारीक, मुरारी मीणा, पी.अर.मीणा, सुरेश मोदी, भंवर लाल शर्मा, वेदप्रकाश सोलंकी, मुकेश भाकर, रामनिवास गावड़िया को नोटिस भेजा गया है.

सचिन पायलट बोले- मैं सौ बार कह चुका हूं कि बीजेपी ज्वॉइन नहीं कर रहा हूं

इसके अलावा हरीश मीणा, बृजेन्द्र ओला, हेमाराम चौधरी, विश्वेन्द्र सिंह, अमर सिंह, दीपेंद्र सिंह और गजेंद्र शक्तावत को नोटिस भेजने की खबरें है. कांग्रेस विधायक दल की बैठक के लिए मुख्य सचेतक महेश जोशी ने व्हिप जारी किया था. इन विधायकों पर व्हिप का उल्लंघन करने का आरोप है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement