मासूम के मुंह में फंसी लोहे की तार, x-ray की सुविधा नहीं होने पर गुजरात रेफर

खेल-खेल में वो तार को मुंह में डालती गई और तार अंदर जाता रहा. जब तार अचानक से गले के नीचे उतरकर कहीं फंस गई तो बच्ची ने रोना शुरु किया. बच्ची के मां बाप आवाज सुनकर आए और तार को मुंह से निकालने की कोशिश की, लेकिन नहीं निकला तो कोटड़ा के अस्पताल में ले गए. जहां मोबाईल की रोशनी में डॉक्टर तार निकालने की कोशिश की, लेकिन तार कहीं अंदर फंसा था. लिहाजा मामले को गुजरात के इरडा में रेफर कर दिया गया. मासूम की चीख सुनकर बड़ी संख्या में लोग अस्पताल में इकट्ठा हो गए थे.

Advertisement
मासूम जिसके साथ बेहद दर्दनाक घटना घटी मासूम जिसके साथ बेहद दर्दनाक घटना घटी

अंकुर कुमार / शरत कुमार

  • उदयपुर ,
  • 28 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 4:19 AM IST

बच्चे को खेलने के लिए कहीं अकेला न छोड़ें वरना थोड़ी सी लापरवाही भारी पर सकती है. राजस्थान के उदयपुर के कोटड़ा में बुधवार को एक मासूम के साथ बेहद दर्दनाक घटना घटी. सौन्दरफ गांव के दो साल की एक मासूम ने आंगन में खेलते समय लोहे का तार मुंह में ले लिया.

खेल-खेल में वो तार को मुंह में डालती गई और तार अंदर जाता रहा. जब तार अचानक से गले के नीचे उतरकर कहीं फंस गई तो बच्ची ने रोना शुरु किया. बच्ची के मां बाप आवाज सुनकर आए और तार को मुंह से निकालने की कोशिश की, लेकिन नहीं निकला तो कोटड़ा के अस्पताल में ले गए. जहां मोबाईल की रोशनी में डॉक्टर तार निकालने की कोशिश की, लेकिन तार कहीं अंदर फंसा था. लिहाजा मामले को गुजरात के इरडा में रेफर कर दिया गया. मासूम की चीख सुनकर बड़ी संख्या में लोग अस्पताल में इकट्ठा हो गए थे.

Advertisement

दुर्गा नाम की ये बच्ची दोपहर में आंगन में खेल रही थी और मां-बाप घर में सो रहे थे. मां-बाप कपास के खेतों में कपास निकालते हैं. कपास निकालनेवाली छतरी आंगन में रखी थी जिसमें हुकनुमा तार लटका हुआ था. दुर्गा उसी तार को मुंह में डालने लगी और अंदर जाकर हुक फंस गया. कोटड़ा के प्राथमिक चिकित्सालय के डॉक्टरों के अनुसार तार को निकालने के लिए एक्स रे करना पड़ेगा, मगर यहां पर ये सुविधा नहीं थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement