राजस्थान चुनाव: नोहर में हैट्रिक लगा पाएंगे युवा अभिषेक मटोरिया?

2013 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी को स्पष्ट बहुमत मिला था और वसुंधरा राजे ने सीएम की कुर्सी संभाली थी. बीजेपी ने इस बार उन्हें सीएम उम्मीदवार घोषित किया है, जबकि उनके सामने कांग्रेस के युवा नेता सचिन पायलट चुनौती पेश कर रहे हैं.

Advertisement
पिछले दो चुनाव से इस सीट पर बीजेपी का कब्जा पिछले दो चुनाव से इस सीट पर बीजेपी का कब्जा

जावेद अख़्तर

  • नई दिल्ली,
  • 01 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 2:52 PM IST

राजस्थान विधानसभा चुनाव का शंखनाद हो चुका है. राज्य के दोनों प्रमुख दल भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस चुनाव प्रचार में कूद गए हैं. इस बार वसुंधरा राजे के सामने जहां अपना किला बचाने की चुनौती है, वहीं कांग्रेस एक बार फिर खोया जनाधार हासिल कर सत्ता वापसी की हर मुमकिन कोशिश में है.

विधानसभा का समीकरण

राजस्थान विधानसभा में कुल 200 सीटें हैं. इनमें 142 सीट सामान्य, 33 सीट अनुसूचित जाति और 25 सीट अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए आरक्षित हैं. 2013 के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी और उसने 163 सीटों पर जीत दर्ज की थी. जबकि कांग्रेस 21 सीटों पर सिमट गई थी. बहुजन समाज पार्टी को 3, नेशनल पीपुल्स पार्टी को 4, नेशनल यूनियनिस्ट जमींदारा पार्टी को 2 सीटें मिली थीं. जबकि 7 सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवार जीते थे.

Advertisement

हनुमानगढ़ जिले का चुनावी समीकरण

हनुमानगढ़ जिले में कुल 5 विधानसभा सीट आती हैं. 2013 के चुनाव में जिले में कुल  10,89,452 वोटर्स थे, जिनमें से 9,20,798 लोगों ( 84.5%) ने अपने मतों का इस्तेमाल किया था. यहां चार सीटें सामान्य वर्ग के लिए हैं, जबकि 1 सीट अनुसूचित जाति (SC) के लिए आरक्षित है. सामान्य सीटों में संगरिया, हनुमानगढ़, नोहर और भादरा है, जबकि पीलीबंगा आरक्षित सीट है. इन सभी सीटों पर बीजेपी ने जीत दर्ज की थी.

नोहर सीट

इस सामान्य सीट पर पिछली दो बार से बीजेपी का कब्जा रहा है. यहां के गोगामेदी गांव का धार्मिक तौर पर बड़ा महत्व है. यहां हर साल अगस्त महीने में गोगाजी की याद में एक मेले का आयोजन होता है, जो एक राजपूत थे.

2013 चुनाव का रिजल्ट

अभिषेक मटोरिया (बीजेपी)- 96,637 (52.4%)

Advertisement

राजेंद्र (कांग्रेस)- 69,686 (37.8%)

मेहरुनिशा (निर्दलीय)- 6092 (3.3%)

2008 चुनाव का रिजल्ट

अभिषेक मटोरिया (बीजेपी)- 57,023 (37.2%)

सुचित्रा आर्य (कांग्रेस)- 46,746 (30.5%)

राजेंद्र चाचाण (बीएसपी)- 43,288 (28.3%)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement