राहुल गांधी के पहले हिंदी ट्वीट में 'सूट-बूट की सरकार' पर वार

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के दफ्तर के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से पहली बार हिंदी में ट्वीट किया गया. @OfficeOfRG से सोमवार दोपहर राहुल का एक बयान साझा किया गया, जिसमें वह मोदी सरकार को आड़े हाथों ले रहे हैं.

Advertisement

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 11 मई 2015,
  • अपडेटेड 6:45 PM IST

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के दफ्तर के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से पहली बार हिंदी में ट्वीट किया गया. @OfficeOfRG से सोमवार दोपहर राहुल का एक बयान साझा किया गया, जिसमें वह मोदी सरकार को आड़े हाथों ले रहे हैं.

मछुआरों के मुद्दे को उठाते हुए राहुल ने कहा, 'पहले से सूट-बूट की सरकार किसानों के पीछे पड़ी हुई है, मज़दूरों के पीछे पड़ी हुई है और अब मछुआरों के पीछे भी पड़ गई है.'

गौरतलब है कि राहुल गांधी का आधिकारिक ट्विटर हैंडल हाल ही में बनाया गया है. इस पर कांग्रेस उपाध्यक्ष के बयान, तस्वीरें और सूचनाएं आदि साझा किए जाते हैं. इस हैंडल को संभालने वाली टीम की अगुआई वीरप्पा मोइली के दामाद और कांग्रेस के आईटी हेड आनंद अदकोली कर रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement