वीरप्पा मोइली के दामाद आनंद अदकोली संभालेंगे राहुल गांधी का ट्विटर अकाउंट

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी का दफ्तर ट्विटर पर आ गया है. @OfficeOfRG हैंडल का जिम्मा राहुल नहीं, कांग्रेस की आईटी टीम के मुखिया आनंद अदकोली संभालेंगे. यानी राहुल के दफ्तर की ओर से आनंद अदकोली और उनकी टीम ही ट्वीट करेगी.

Advertisement
Rahul Gandhi Rahul Gandhi

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 07 मई 2015,
  • अपडेटेड 9:21 PM IST

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी का दफ्तर ट्विटर पर आ गया है. @OfficeOfRG हैंडल का जिम्मा राहुल नहीं, कांग्रेस की आईटी टीम के मुखिया आनंद अदकोली संभालेंगे. यानी राहुल के दफ्तर की ओर से आनंद अदकोली और उनकी टीम ही ट्वीट करेगी.

कौन हैं अदकोली?
राहुल के करीबी माने जाने वाले आनंद अदकोली और उनकी टीम ने ही यह ट्विटर हैंडल बनाया है और वह इसे बंगलुरु से मैनेज करेंगे. आनंद अदकोली की एक पहचान यह भी है कि वह पूर्व केंद्रीय मंत्री वीरप्पा मोइली के दामाद हैं.

Advertisement

49 साल के अदकोली ने ही वह सॉफ्टवेयर बनाया था जिसका इस्तेमाल कांग्रेस ने चुनावों से पहले प्रत्याशियों को छांटने के लिए किया. कांग्रेस की वेबसाइट पर उन्हें पार्टी की चुनाव समन्वय समिति के संचार और प्रचार समूह का हिस्सा बताया गया है. अब तक अदकोली खुद को लो-प्रोफाइल रखने में कामयाब रहे हैं और मीडिया की चमक-धमक से भी खुद को दूर रखते हैं. www.adkoli.net वेबसाइट पर वह कहते हैं, 'मैं अब अपना ज्यादातर समय देश में राजनीतिक बदलाव के बारे में सोचते हुए गुजारता हूं. बुनियादी विचार राजनीति और नीति-नियोजन को खुला और लोकतांत्रिक बनाना ही है.'

यह राहुल गांधी का नहीं, उनके दफ्तर का आधिकारिक ट्विटर हैंडल है. खबर लिखे जाने तक @OfficeOfRG को करीब 45 हजार लोग फॉलो कर चुके थे. ट्विटर ने भी अकाउंट को वेरिफाई कर दिया है.

Advertisement

@OfficeOfRG से किए गए पहले तीन ट्वीट्स
ट्विटर से जुड़ने के तुरंत बाद इससे कोई ट्वीट नहीं किया गया लेकिन फिर दो ट्वीट लगातार आए. इस अकाउंट पर पहला ट्वीट राहुल की पदयात्रा की सूचना देते हुए किया गया.

इस हैंडल से बताया गया कि कांग्रेस उपाध्यक्ष 12 मई को तेलंगाना में 15 किलोमीटर की पदयात्रा शुरू करेंगे.

इसके कुछ ही देर बाद एक ट्वीट के जरिए यह बताया गया कि लोग राहुल गांधी के आधिकारिक कार्यक्रमों से जुड़ी खबरों के लिए यह हैंडल देखते रहें. यानी यह साफ कर दिया गया कि आने वाले दिनों में राहुल गांधी से जुड़े अपडेट के लिए उनके इस हैंडल का इस्तेमाल किया जाएगा.

इसके दो घंटे बाद एक बार फिर एक ट्वीट किया गया. इस बार अमेठी मेगा फूड पार्क के मामले से जुड़ा वीडियो शेयर किया गया जो राहुल गांधी ने गुरुवार को ही लोकसभा में उठाया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement