भारत से छिना ईरान का प्रोजेक्ट, राहुल बोले- फेल हो रही भारत की वैश्विक रणनीति

ईरान के द्वारा रेल लाइन प्रोजेक्ट से भारत को बाहर किया गया है. अब कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इसी बहाने मोदी सरकार पर निशाना साधा है.

Advertisement
कांग्रेस नेता राहुल गांधी (PTI) कांग्रेस नेता राहुल गांधी (PTI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 15 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 10:55 AM IST

  • राहुल गांधी का मोदी सरकार पर वार
  • ईरान के चाबहार प्रोजेक्ट को लेकर घेरा

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को ट्वीट के जरिए केंद्र सरकार पर एक बार फिर निशाना साधा है. ईरान के द्वारा चाबहार रेल प्रोजेक्ट से भारत को हटाने पर कांग्रेस नेता ने मोदी सरकार को घेरा है. राहुल गांधी ने लिखा कि भारत की वैश्विक रणनीति पूरी तरह से फेल हो रही है.

Advertisement

इस प्रोजेक्ट को लेकर राहुल गांधी ने कहा कि हम हर जगह अपनी शक्ति और इज्जत खो रहे हैं, लेकिन भारत सरकार को पता ही नहीं है कि वो क्या कर रही है. सरकार की रणनीति पूरी तरह से फेल हो रही है.

आपको बता दें कि ईरान ने चाबहार से जाहेदान तक की महत्वपूर्ण रेल परियोजना से भारत को बाहर कर दिया है, इसके पीछे ईरान ने भारत से लगातार लेट होती फंडिंग को मुद्दा बनाया है. भारत और ईरान के बीच चार साल पहले इस समझौते पर हस्ताक्षर हुए थे और 2022 तक काम पूरा करने की बात कही गई थी. लेकिन ईरान ने प्रोजेक्ट में देरी होने की बात कही.

दरअसल, बीते दिनों ईरान ने चीन के साथ एक बड़ा करार किया है जिसके बाद चीन एक बड़ा निवेश करने वाला है. इसी बीच ईरान ने ये फैसला लिया, हालांकि इस प्रोजेक्ट को वहां की कंपनी को ही दिया गया है.

Advertisement

ईरान ने भारत को दिया झटका, इस बड़ी परियोजना से किया बाहर

इसके अलावा एक कारण और भी कहा जा रहा है, क्योंकि अमेरिका ने ईरान पर कई तरह के प्रतिबंध लगाए हैं. ऐसे में भारत की ओर से भी ईरान से तेल खरीदना कम कर दिया गया था, जिसका असर दोनों देशों के रिश्तों पर भी पड़ा था.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी लगातार मोदी सरकार की विदेश नीति पर सवाल खड़े करते रहे हैं. फिर चाहे वो चीन के साथ बिगड़े रिश्ते हों, या फिर नेपाल के साथ चल रहा विवाद हो. हर मसले पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement