घायल जवान के पिता का वीडियो डालकर बोले राहुल- PM को बचाने के लिए झूठ बोल रहे मंत्री

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने उस आरोप को फिर से दोहराया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि भारतीय सैनिक बिना हथियार के बॉर्डर पर पहुंचे थे.

Advertisement
कांग्रेस नेता राहुल गांधी (PTI) कांग्रेस नेता राहुल गांधी (PTI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 19 जून 2020,
  • अपडेटेड 3:32 PM IST

  • चीन मसले पर राहुल ने फिर केंद्र को घेरा
  • PM को बचाने के लिए झूठ बोल रहे मंत्री: राहुल
कांग्रेस नेता राहुल गांधी चीन से जारी विवाद के मसले पर लगातार मोदी सरकार पर निशाना साध रहे हैं. राहुल ने गुरुवार को कहा था कि बॉर्डर पर भारतीय सैनिक बिना हथियार के गए थे, इसलिए चीन ने उन्हें धोखे से मार दिया. सरकार ने इसका खंडन किया था. लेकिन अब राहुल ने फिर इस आरोप को दोहराया है.

शुक्रवार को राहुल गांधी ने एक वीडियो ट्वीट किया, जिसमें गलवान घाटी में भारत और चीन के सैनिकों के बीच भिड़ंत में घायल हुए एक जवान के पिता अपनी बात कर रहे हैं. घायल जवान के पिता ने बताया था कि उनकी बेटे से बात हुई है, जिसने बताया कि उनके पास कुछ हथियार नहीं था.

Advertisement

अब राहुल गांधी ने फिर आरोप लगाया कि दुख की बात है कि भारत सरकार के वरिष्ठ मंत्री अब प्रधानमंत्री को बचाने के लिए झूठ बोल रहे हैं. अपने झूठ से देश के शहीद जवानों को अपमानित मत कीजिए.

LAC पर हालात तनावपूर्ण, 10 जवानों की रिहाई के बाद खुल सकता है बातचीत का रास्ता

राहुल गांधी ने जिस वीडियो को ट्वीट किया है, उसमें घायल जवान के पिता बलवंत सिंह के मुताबिक, उनके बेटे ने उन्हें बताया कि जब वो लोग बॉर्डर पर गए थे, तो 300-400 लोग थे लेकिन चीनी 2000-3000 के करीब थे. वो अचानक रॉड और डंडे लेकर आए हमें पता नहीं लगा, बल्कि हम लोग खाली हाथ थे. इस दौरान चीनी सैनिकों से हाथापाई हुई और झगड़ा हुआ तो हम बचकर आए.

जवानों की शहादत पर राहुल गांधी ने चीन को ललकारा, पीएम की चुप्पी पर उठाए सवाल

Advertisement

इससे पहले राहुल गांधी ने गुरुवार को आरोप लगाया था कि हमारे सैनिक खाली हाथ बॉर्डर पर गए थे, इसलिए चीन ने धोखे से उन्हें मार दिया. लेकिन विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने जवाब में कहा था कि सैनिकों के पास हमेशा हथियार होते हैं और उस दिन भी थे.

विदेश मंत्री ने कहा था कि समझौते के तहत भारतीय सैनिक गोली नहीं चला सकते थे. लेकिन अब राहुल गांधी ने एक बार फिर मसले को उठा दिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement