Exclusive: उड़ता पंजाब, एक ही गांव के 16 युवक HIV-HCV से ग्रस्त

पंजाब के संगरूर जिला के एक ही गांव बडरूखां के 16 युवकों में HIV और HCV वायरस पाए जाने के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया है.

Advertisement
Drug addiction (Photo- India Today) Drug addiction (Photo- India Today)

मनजीत सहगल

  • नई दिल्ली,
  • 09 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 12:00 AM IST

पंजाब के युवक नशाखोरी के बाद अब HIV जैसे घातक वायरस की गिरफ्त में हैं. राज्य के संगरूर जिला के एक ही गांव बडरूखां के 16 युवकों में एचआईवी और एचसीवी वायरस पाए जाने के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया है.

एचआईवी के इतने मामले अचानक तब सामने आए जब 17 साल के एक युवक के परिजनों ने अस्पताल में जाकर उसके खून की जांच करवाई. जब मेडिकल रिपोर्ट सामने आई तो परिवार के होश उड़ गए, क्योंकि युवक एचआईवी से ग्रस्त था. एचआईवी ग्रस्त युवक ने परिवार को बताया कि वह और उसके लगभग 20 साथी एक ही सुई का इस्तेमाल कर ड्रग्स अपने शरीर में पहुंचा रहे थे.

Advertisement

उधर जब पीड़ित युवकों के खून के नमूने लिए गए तो उनमें से 8 युवक एचआईवी से ग्रस्त पाए गए. खबर फैलने के बाद एचआईवी ग्रस्त युवकों के परिजन और प्रशासन मामले को दबाने में जुट गए. अब बाकी बचे 8 लोगों की मेडिकल रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं की जा रही है.

संक्रमित सुइयों के जरिए फैले

गांववालों और एचआईवी ग्रस्त पीड़ित युवकों के परिवार वालों के मुताबिक जिले में संक्रमित सुइयों के जरिए फैले एचआईवी के रोगियों की संख्या कई गुना ज्यादा हो सकती है. राज्य में नशाखोरी को रोकने में नाकाम रही कांग्रेस सरकार के आला अधिकारी इस मामले को दबाने में लगे हुए हैं.

आनन-फानन में पुलिस ने जहां एक ही दिन में 17 लोगों के खिलाफ ड्रग पेडलिंग के मामले दर्ज किए. वहीं, कुछ युवकों को नशा निवारण केंद्रों में भी पहुंचा दिया.

Advertisement

प्रशासन के खिलाफ लोगों में गुस्सा

उधर गांव में एचआईवी के संक्रमण के बाद एक तरफ जहां लोगों में पुलिस और प्रशासन के खिलाफ गुस्सा है वहीं पछतावा भी, क्योंकि यह गांव सिख साम्राज्य के संस्थापक महाराजा रणजीत सिंह के संस्थापक महाराजा रणजीत सिंह का नौनिहाल भी है.

उधर गांव के युवकों में एचआईवी का वायरस फैलने की जो सबसे बड़ी वजह सामने आई वह है संक्रमित और इस्तेमाल की गई सुइयों का इस्तेमाल.

आजतक द्वारा की गई पड़ताल में सामने आया है कि गांव के कई स्थानों पर इस्तेमाल की गई सुइयां, नशीली दवाई और सिरिंज बिखरी पड़ी हैं. गांव के युवक इन्हीं इस्तेमाल की गई चीजों का इस्तेमाल करके नशा अपने शरीर में पहुंचा रहे थे.

कांग्रेस सरकार रोक लगाने में नाकाम

जाहिर है राज्य की कांग्रेस सरकार अपने दो साल के कार्यकाल के दौरान नशे की आपूर्ति और इस्तेमाल पर रोक लगाने में नाकाम रही है. मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कसम खाई थी कि वह 4 हफ्तों के भीतर नशा खत्म कर देंगे. नशा खत्म करना तो दूर उसका इस्तेमाल और ज्यादा बढ़ गया है.

उधर संगरूर के गांव में 16 युवकों के एचआईवी और एचसीवी रोग से ग्रस्त पाए जाने के बाद अनुमान लगाया जा रहा है कि राज्य में दर्जनों युवक नशे की लत के कारण एचआईवी से ग्रस्त हो सकते हैं.

Advertisement

नाको की एक ताजा रिपोर्ट के मुताबिक पंजाब में पिछले 11 सालों में एड्स 6081 से ज्यादा लोगों की जान ले चुका है. साल 2017 में राज्य में एचआईवी के मरीजों की संख्या में 2 फीसदी का इजाफा हुआ है और 406 नए मामले सामने आए हैं.

पंजाब सरकार के समक्ष एक और जहां राज्य में बढ़ रहे नारको टेरोरिज्म को रोकने की चुनौती है. वहीं, अब एचआईवी जैसे जानलेवा वायरस की दूसरी चुनौती भी मुंह बाए खड़ी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement