पंजाब में कर्फ्यू हटते ही राज्य के कई प्रसिद्ध धार्मिक स्थलों में श्रद्धालुओं की भीड़ जमा हो गई. धार्मिक स्थलों को बंद रखने के आदेश के बावजूद अमृतसर के स्वर्ण मंदिर और प्राचीन भद्रकाली मंदिर में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते हुए श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गई.
दरअसल, अमृतसर के प्राचीन भद्रकाली मंदिर में हर साल एक मेला लगता है जो इस साल भी शुरू किया गया है, जिमसें आने वाले श्रद्धालु सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ाते हुए दिखाई दिए. जबकि पंजाब सरकार ने अपने आदेश में साफ किया है कि धार्मिक स्थलों को बंद रखा जाएगा.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
इस बारे में अमृतसर के भद्रकाली मंदिर के मैनेजमेंट और स्थानीय प्रशासन का कहना है कि इस प्राचीन ऐतिहासिक मेले के लिए परमिशन ली गई है, लेकिन इस मामले को लेकर ना तो मंदिर कमेटी और ना ही अमृतसर प्रशासन कैमरे पर कुछ भी बोलने को तैयार है.
मंदिर में दर्शन करने पहुंच रहे श्रद्धालु
मेला एक हफ्ते तक चलेगा. मंदिर के दरवाजे इस दौरान बंद रखे गए हैं, लेकिन मंदिर कमेटी की तरफ से श्रद्धालुओं के लिए पीछे का दरवाजा खोला गया. जहां से श्रद्धालु भी मंदिर में दर्शन करने के लिए पहुंच रहे हैं. मंदिर में पहुंचे श्रद्धालुओं ने कहा कि काफी दिनों से ये प्राचीन ऐतिहासिक मंदिर बंद था. इस मंदिर को लेकर उनके मन में काफी मान्यता है इसी वजह से कर्फ्यू खत्म होने के बाद वो मंदिर में दर्शन करने पहुंचे हैं.
स्वर्ण मंदिर में काफी श्रद्धालु दिखे
वहीं, कर्फ्यू हटने के बाद अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में भी श्रद्धालु आने शुरू हो गए. लॉकडाउन में मंदिर और गुरुद्वारों को बंद रखने के आदेश केंद्र सरकार की तरफ से जारी किए गए हैं और पंजाब में भी आदेश लागू है. इसके बावजूद बिना मास्क लगाए ही स्वर्ण मंदिर में काफी श्रद्धालु दिखाई दिए. इस दौरान ये लोग सोशल डिस्टेंस का पालन करते तो दिखे, लेकिन इनके चेहरे से मास्क गायब थे, जबकि पंजाब सरकार ने सर्वाजनिक स्थल पर मास्क को अनिवार्य किया है.
देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें
सतेंदर चौहान / मनजीत सहगल