कोरोना से लड़ाई में मोदी ने पढ़े योगी की तारीफ में कसीदे, बोले- पिछली सरकारें बहाना बनातीं

लॉकडाउन संकट के बाद रोजगार की चुनौतियों को दूर करने के लिए यूपी सरकार ने आत्मनिर्भर अभियान लॉन्च किया है. आज पीएम नरेंद्र मोदी ने इसकी शुरुआत की.

Advertisement
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ (फोटो: PTI) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ (फोटो: PTI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 26 जून 2020,
  • अपडेटेड 1:33 PM IST

  • पीएम मोदी ने लॉन्च किया यूपी आत्मनिर्भर अभियान
  • यूपी के सीएम योगी की जमकर की तारीफ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश सरकार के आत्मनिर्भर यूपी रोजगार अभियान की शुरुआत की. इस योजना के तहत प्रदेश में करीब सवा करोड़ मजदूरों को रोजगार मिलेगा. अपने संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के खिलाफ जारी लड़ाई के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जमकर तारीफ की. पीएम ने कहा कि यूपी की लड़ाई की चर्चा दुनिया में हो रही है, जब दूसरे राज्य कोरोना से जूझ रहे हैं तब यूपी में लोगों को रोजगार मिल रहा है.

Advertisement

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ में क्या बोले पीएम मोदी?

- प्रधानमंत्री ने कहा कि संकट के वक्त जो साहस दिखाता है, उसे ही सफलता मिलती है. आज जब दुनिया में कोरोना का संकट है, उसमें यूपी ने साहस दिखाया है उसकी तारीफ हो रही है. योगी सरकार का शानदार काम आने वाली पीढ़ियां याद करेंगी. पीएम मोदी ने कहा कि यूपी पर इसलिए भी ध्यान देना जरूरी है, क्योंकि यूपी कई देशों से बड़ा है.

- पीएम मोदी बोले कि यूरोप के अगर इंग्लैंड, फ्रांस, इटली और स्पेन को देखें तो इनका दुनिया में दबदबा है. अगर चारों देशों की कुल जनसंख्या को जोड़ दें तो इनकी जनसंख्या 24 करोड़ है. यहां अकेले यूपी की संख्या 24 करोड़ है. लेकिन इन चार देशों में मिलाकर एक लाख तीस हजार लोगों की मौत हो गई है, लेकिन यूपी में सिर्फ 600 लोगों की जान गई है. यूपी सरकार हजारों लोगों की जान बचाने में कामयाब हुई है.

Advertisement

PM मोदी ने लॉन्च किया UP आत्मनिर्भर अभियान, बोले- योगी ने आपदा को अवसर में बदला

- अपने भाषण में पीएम मोदी ने कहा कि जब सीएम योगी के पिता का देहांत हुआ तो वो अपने परिवार के पास नहीं गए, बल्कि प्रदेश की सेवा में जुटे रहे.

- संबोधन में पीएम ने कहा कि यूपी सरकार ने रिस्क उठाते हुए लाखों मजदूरों को वापस बुलाया. PM ने कहा कि अगर पहले की सरकारें होतीं तो अस्पताल की संख्या का बहाना बना देती. अन्य राज्य सरकारों को भी योगी सरकार से सीखना चाहिए.

PM Modi speech highlights: '85 हजार लोगों की जान बचाने में कामयाब हुई योगी सरकार'

- लॉकडाउन के वक्त में लाखों मजदूरों के खातों में पैसा पहुंचाया गया, महिलाओं को भी आर्थिक मदद दी गई. इसके अलावा निगरानी समिति बनाकर कोरोना के खिलाफ लड़ाई में लोगों को जोड़ा गया, जो सरकार का शानदार काम दिखाता है.

- सिर्फ तीन साल में यूपी में गरीबों के लिए 30 लाख से ज्यादा पक्के घर बनाए गए हैं. तीन साल की मेहनत से यूपी ने खुद को खुले में शौच से मुक्त घोषित किया है, सिर्फ तीन साल में पारदर्शी तरीके से यूपी ने 3 लाख नौजवानों को सरकारी नौकरी दी है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement