विदेश और ओवरसीज मंत्रालय के विलय की PM मोदी ने दी अनुमति

मोदी सरकार के सत्ता में आने के बाद से विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और वीके सिंह इन दोनों ही मंत्रालयों का कार्यभार संभाल रहे थे.

Advertisement

ब्रजेश मिश्र

  • नई दिल्ली,
  • 07 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 6:47 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विदेश मंत्री और ओवरसीज अफेयर मंत्री के पदों को मिलाकर एक करने की सहमति दे दी है. अब तक ये दोनों अलग-अलग मंत्रालय होते थे.

2014 में मोदी सरकार के सत्ता में आने के बाद से विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और वीके सिंह इन दोनों ही मंत्रालयों का कार्यभार संभाल रहे थे.

काम को लेकर उठे थे सवाल
सरकार के मुताबिक, दोनों मंत्रालयों का काम एक-दूसरे की नकल की तरह लगता था. यहां तक कि अगर संसद में ओवरसीज मामलों से जुड़ा कोई सवाल उठता था तो उसका जवाब भी इंडियन मिशन से आने के बाद ही दिया जाता था.

Advertisement

विदेश मंत्रालय की ओर से की गई प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रवक्ता विकास स्वरूप ने बताया कि विदेश मंत्रालय इस मर्जर की अगुवाई कर रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement