पाटन में लोकसभा चुनाव के लिए 23 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे. गुजरात की इस लोकसभा सीट पर तीसरे चरण के तहत मतदाता वोट डालेंगे. पाटन में कांग्रेस ने जगदीश ठाकोर को टिकट दिया है तो वहीं बीजेपी ने भारत सिंह दाभी को प्रत्याशी बनाया है. इस सीट पर एनसीपी ने भी अपना उम्मीदवार उतारा है. एनसीपी ने कीर्तिभाई चौधरी को टिकट दिया है. राजनीतिक तौर पर महत्वपूर्ण पाटन सीट से फिलहाल भारतीय जनता पार्टी के लीलाधर वाघेला सांसद हैं.
सीट का इतिहास
इस लोकसभा सीट पर पहला चुनाव 1957 में हुआ था, और बहादुर सिंह ठाकोर के रूप में निर्दलीय उम्मीदवार को जीत मिली थी. इसके बाद 1962 का चुनाव कांग्रेस ने जीता. 1967 में स्वतंत्र पार्टी, 1971 में नेशनल कांग्रेस (O), 1977 में भारतीय लोकदल ने यहां से बाजी मारी. 1980 के चुनाव में इंदिरा गांधी के नेतृत्व वाली कांग्रेस के उम्मीदवार रंछोड़दास परमार ने चुनाव जीता. 1984 में कांग्रेस को यहां से जीत मिली. 1989 में यह सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हो गई और इस चुनाव में जनता दल के खेमचंद चावड़ा ने चुनाव जीता.
1991 के आम चुनाव में इस सीट पर पहली बार बीजेपी को जीत मिली, जब महेश कनोडिया ने चुनाव जीता. इसके बाद 1996 और 1998 के चुनाव में भी यह सीट बीजेपी के नाम हुई. कांग्रेस ने फिर वापसी की और 1999 के चुनाव में महेश कनोडिया ने चुनाव जीता. 2004 में फिर बीजेपी आई और 2009 में कांग्रेस के जगदीश ठाकोर यहां से सांसद बनें. 2014 में बीजेपी के टिकट पर लीलाधर वाघेला ने बाजी मारी.
2014 का जनादेश
लीलाधर वाघेला, बीजेपी- 518,538 वोट (54.3%)
भावसिंह राठौड़, कांग्रेस- 379,819 (39.7%)
चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर
aajtak.in