शुक्रवार को पाकिस्तान ने रामपुर सेक्टर में भारी मात्रा में फायरिंग की है. पाकिस्तान की ओर से शाम 3 बजकर 30 मिनट से लगातार रामपुर सेक्ट में फायरिंग की गई. पाकिस्तान की ओर से की गई फायरिंग का भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया है.
पाकिस्तान ने रामपुर सेक्टर के एलओसी से नजदीक इलाकों में फायरिंग की है. बारामूला जिले में लगातार पाकिस्तान ग्रामीण इलाकों को निशाना बनाकर फायरिंग करता रहा है. पूरी दुनिया जब कोरोना वायरस से जंग लड़ रहा है तब पाकिस्तान की ओर से ऐसी नापाक हरकतें की जा रही हैं.
J-K: बॉर्डर पर बौखलाया पाकिस्तान, फायरिंग में भारतीय नागरिक की मौत
लगातार फायरिंग कर रहा है पाकिस्तान
इससे पहले गुरुवार को जम्मू और कश्मीर के पुंछ सेक्टर में उसकी ओर से की गई फायरिंग में एक भारतीय नागरिक की मौत हो गई थी. मृतक की उम्र 16 वर्ष थी.गौरतलब है कि पाकिस्तान भारतीय नागरिकों को निशाना बनाते हुए लगातार फायरिंग कर रहा है. इससे पहले कुपवाड़ा में उसकी फायरिंग में तीन नागरिकों की मौत हुई थी. इसके बाद भारत ने पाकिस्तान को कड़ी फटकार लगाई थी और सीज फायरिंग की घटनाओं को रोकने के लिए कहा था.
तीन नागरिकों की मौत पर पाकिस्तान को फटकार, विदेश मंत्रालय ने दी चेतावनी
पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में उन जगहों पर बेवजह फायरिंग की थी जहां न तो आर्मी का कोई पोस्ट है और न ही कोई सैन्य साजो सामान. पाकिस्तानी सैनिकों ने नागरिक इलाकों को निशाना बनाते हुए फायरिंग की थी. पाकिस्तान की नापाक हरकत का भारतीय सेना मुंहतोड़ जवाब दे रही है.
शुजा उल हक