चीन के आगे गिड़गिड़ाए इमरान- PAK फटेहाल, शी हमारे रोल मॉडल

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान अपनी पहली चीन यात्रा पर शुक्रवार को बीजिंग पहुंचे. हाल के वर्षों में इसे किसी भी पाकिस्तानी प्रधानमंत्री की सबसे महत्वपूर्ण चीन यात्रा माना जा रहा है.

Advertisement
इमरान खान की चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से हुई मुलाकात (फोटो क्रेडिट—PTI ट्विटर) इमरान खान की चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से हुई मुलाकात (फोटो क्रेडिट—PTI ट्विटर)

दीपक कुमार

  • ,
  • 02 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 6:29 PM IST

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान इन दिनों चीन के दौरे पर हैं. अपनी चार दिवसीय यात्रा के पहले दिन शुक्रवार को इमरान खान ने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने जिनपिंग के सामने पाकिस्तान के आर्थिक हालात को लेकर बात की.

इमरान खान ने कहा, 'जब दुनियाभर के देश आर्थिक रूप से उतार-चढ़ाव के दौर में हैं तो वहीं पाकिस्तान की आर्थिक हालात बेहद बुरे दौर में हैं. हमारे देश की सबसे बड़ी चुनौती फिस्कल डेफिसिट और करंट अकाउंट डेफिसिट  का घाटा है.' उन्होंने आगे कहा, 'मेरी पार्टी को सत्ता में आए अभी सिर्फ दो महीने हुए हैं. जब हम सत्ता में आए तब पाकिस्तान की हालत बदतर थी.'

Advertisement

इमरान ने इसके साथ ही चीन के राष्ट्रपति की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा, 'चीन की तरक्की हमें प्रेरित करती है और इस तरक्की के पीछे शी जिनपिंग की सोच है. उन्होंने कहा कि जिस तरह चीन ने करप्शन और गरीबी पर जीत हासिल की है, ऐसा दुनिया के किसी भी देश ने नहीं किया है. हम चीन से सीखना चाहते हैं और उसके अनुभव से पाकिस्तान को  तरक्की की राह पर ले जाना चाहते हैं.'

पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक इमरान खान चीन के प्रधानमंत्री ली क्विंग से भी मिलेंगे. दोनों देशों के बीच विभिन्न समझौतों पर हस्ताक्षर होने की संभावना है. खान पांच नवंबर को शंघाई में आयोजित चीन के अंतरराष्ट्रीय आयात एक्सपो में भी जाएंगे. वहीं कहा यह भी जा रहा है कि इमरान खान आईएमएफ के बेलआउट पैकेज से बचने के लिए चीन से और अधिक कर्ज की मांग कर सकते हैं. बता दें कि खान ने हाल ही में सऊदी अरब की यात्रा के दौरान करीब तीन अरब डॉलर की सहायता हासिल की है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement