पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों की हालत बदतर है, यह तमाम रिपोर्ट्स भी कहती हैं. सिखों के पवित्र तीर्थ स्थल ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर हमले का मामला अभी ताजा ही था कि पेशावर में सिख समुदाय के ही एक युवक की हत्या कर दिए जाने का मामला सामने आ गया.
अब भारतीय विदेश मंत्रालय ने सिख युवक की हत्या की घटना पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. विदेश मंत्रालय ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए पाकिस्तान से दो टूक कहा है कि वह अल्पसंख्यकों के खिलाफ हो रहीं इस तरह की जघन्य घटनाओं को रोकने के लिए कड़े कदम उठाए. विदेश मंत्रालय ने कहा है कि पाकिस्तान को चाहिए कि वह अन्य देशों को उपदेश देने की बजाय अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कार्य करे.
विदेश मंत्रालय ने कहा है कि पाकिस्तान अल्पसंख्यकों को लक्षित कर किए जा रहे अपराध में संलिप्त दोषियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करने, उन्हें दंडित करने की मांग की है. विदेश मंत्रालय ने ननकाना साहिब गुरुद्वारा पर हमले और एक सिख लड़की जगजीत कौर का जबरन धर्म परिवर्तन करा विवाह करने की घटना की भी निंदा की है.
बता दें कि पाकिस्तान के पेशावर में एक अज्ञात शख्स ने सिख युवक रवींद्र सिंह की हत्या कर दी. पाकिस्तानी पत्रकार हरमीत सिंह का भाई रवींद्र खैबर पख्तूनवा प्रांत के शांगला का रहने वाला था. वह मलेशिया में रहता था और अपनी शादी के लिए घर आया हुआ था. जिस समय उसकी हत्या की गई, वह अपनी शादी के लिए शॉपिंग करने मॉल गया हुआ था.
गीता मोहन