देश में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) को लेकर काफी विरोध देखने को मिल रहा है. वहीं कई राजनीतिक दल भी सीएए का विरोध जता चुके हैं. अब गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व गृह मंत्री पी चिदंबरम का कहना है कि अगर कोई सीएए से प्रभावित ही नहीं होगा तो अल्पसंख्यकों की सूची से मुसलमानों को बाहर क्यों रखा गया है.
यह भी पढ़ें: कन्हैया के समर्थन में चिदंबरम, कहा- दिल्ली सरकार को भी राजद्रोह कानून की समझ नहीं
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने ट्वीट कर कहा, 'गृह मंत्री का कहना है कि अल्पसंख्यक सीएए से प्रभावित नहीं होंगे. अगर यह सही है, तो उसे देश को बताना चाहिए कि कौन सीएए से प्रभावित होगा. अगर सीएए से कोई प्रभावित नहीं होगा, जैसा कि वर्तमान में है, तो सरकार ने कानून क्यों पारित किया?'
यह भी पढ़ें: CAA पर बोले चिदंबरम- BJP और भारत के लोगों के बीच है ये जंग
उन्होंने कहा, 'अगर सीएए का उद्देश्य सभी अल्पसंख्यकों को लाभ पहुंचाना है (कोई भी प्रभावित नहीं होगा एचएम कहते हैं), तो कानून में अल्पसंख्यकों की सूची से मुसलमानों को बाहर क्यों रखा गया?'
aajtak.in