चिदंबरम बोले- अगर CAA का मकसद सभी अल्पसंख्यकों को फायदा पहुंचाना तो मुस्लिम बाहर क्यों?

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम का अब कहना है कि अगर कोई सीएए से प्रभावित ही नहीं होगा तो अल्पसंख्यकों की सूची से मुसलमानों को बाहर क्यों रखा गया है.

Advertisement
पी चिदंबरम (फाइल फोटो-पीटीआई) पी चिदंबरम (फाइल फोटो-पीटीआई)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 11:38 PM IST

  • सीएए पर पी चिदंबरम ने गृह मंत्री अमित शाह पर साधा निशाना
  • अल्पसंख्यकों की सूची से मुसलमानों को बाहर क्यों रखा: चिदंबरम

देश में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) को लेकर काफी विरोध देखने को मिल रहा है. वहीं कई राजनीतिक दल भी सीएए का विरोध जता चुके हैं. अब गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व गृह मंत्री पी चिदंबरम का कहना है कि अगर कोई सीएए से प्रभावित ही नहीं होगा तो अल्पसंख्यकों की सूची से मुसलमानों को बाहर क्यों रखा गया है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: कन्हैया के समर्थन में चिदंबरम, कहा- दिल्ली सरकार को भी राजद्रोह कानून की समझ नहीं

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने ट्वीट कर कहा, 'गृह मंत्री का कहना है कि अल्पसंख्यक सीएए से प्रभावित नहीं होंगे. अगर यह सही है, तो उसे देश को बताना चाहिए कि कौन सीएए से प्रभावित होगा. अगर सीएए से कोई प्रभावित नहीं होगा, जैसा कि वर्तमान में है, तो सरकार ने कानून क्यों पारित किया?'

यह भी पढ़ें: CAA पर बोले चिदंबरम- BJP और भारत के लोगों के बीच है ये जंग

उन्होंने कहा, 'अगर सीएए का उद्देश्य सभी अल्पसंख्यकों को लाभ पहुंचाना है (कोई भी प्रभावित नहीं होगा एचएम कहते हैं), तो कानून में अल्पसंख्यकों की सूची से मुसलमानों को बाहर क्यों रखा गया?'

दरअसल, गृह मंत्री अमित शाह ने कोलकाता में रविवार को CAA पर भ्रम दूर करने के लिए एक रैली को संबोधित किया. जहां उन्होंने कहा, मैं अल्पसंख्यक वर्ग को आश्वस्त करता हूं कि CAA सिर्फ नागरिकता देता है और कुछ भी नहीं लेता है. यह आपको किसी भी तरह से प्रभावित नहीं करेगा.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement