मर्दों में मोटापा घटाता है 'लव हार्मोन', मेटाबॉलिज्म करता है मजबूत

एक अध्ययन के मुताबिक 'लव हार्मोन' के नाम से मशहूर ऑक्सीटोसिन से पुरुषों को मोटापा दूर भगाने में मदद मिलती है.

Advertisement
Symbolic Image Symbolic Image

aajtak.in

  • न्यूयॉर्क,
  • 16 मई 2015,
  • अपडेटेड 6:13 PM IST

एक अध्ययन के मुताबिक 'लव हार्मोन' के नाम से मशहूर ऑक्सीटोसिन से पुरुषों को मोटापा दूर भगाने में मदद मिलती है.

जब कभी भी कोई किसी को किस करता है या हग करता है, तो उस वक्त ऑक्सीटोसिन हारमोन का रिसाव होता है. सेक्स और इसमें चरम आनंद की स्थिति में इसका रिसाव बढ़ जाता है.

वेबसाइट www.bustle.com की रिपोर्ट के मुताबिक, अध्ययन से पता चला है कि यही हार्मोन पुरुषों को मोटापे से भी बचा सकता है क्योंकि इसका असर पुरुषों के मेटाबॉलिज्म पर पड़ता है. यह कैलोरी और भूख को कम करता है. साथ ही भूख को नियंत्रित करने वाले हार्मोन के स्तर को भी काबू में रखता है.

Advertisement

सेक्स के दौरान महिलाओं के मुकाबले में पुरुष ज्यादा कैलोरी बर्न करते हैं . साथ ही इस प्रक्रिया में निकलने वाले ऑक्सीटोसिन की वजह से पुरुषों को अपने वजन पर काबू पाने में भी मदद मिलती है.

IANS से इनपुट

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement