जादू-टोने के शक में काटा चाची का गला, कटा सिर लेकर थाने पहुंच गया युवक

एक शख्स ने अपनी चाची की गला काटकर हत्या कर दी और सिर को गमछे में लपेटकर पुलिस स्टेशन पहुंच गया. मामला काला जादू से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है.

Advertisement
कटे सिर को गमछे में बांधकर थाने पहुंचा आरोपी (तस्वीर- इंडिया टुडे) कटे सिर को गमछे में बांधकर थाने पहुंचा आरोपी (तस्वीर- इंडिया टुडे)

मोहम्मद सूफ़ियान

  • मयूरभंज,
  • 16 जून 2020,
  • अपडेटेड 7:32 AM IST

  • जादू टोने के शक में हुई हत्या
  • महिला का गला काटकर पहुंचा थाने
  • गमछे में पुलिस स्टेशन लाया सिर

ओडिशा के आदिवासी बहुल जिले मयूरभंज में एक बार फिर अंधविश्वास ने एक महिला की जान ले ली. एक दिल दहलाने वाली घटना में एक युवक ने अपनी चाची का गला जादू-टोने के शक में काट दिया और कटा सिर लेकर पुलिस स्टेशन पहुंच गया.

Advertisement

दर्दनाक हत्या का यह मामला नौशी गांव का है. जिस थाने में युवक महिला का कटा हुआ सिर लेकर पहुंचा वह खूंटा पुलिस स्टेशन है. आरोपी की पहचान 28 वर्षीय बुधिराम सिंह के तौर पर हुई है.

मृतका की पहचान देमफार सिंह उर्फ चंपा सिंह के तौर पर हुई है. मृत महिला भी आरोपी के गांव में ही रहती थी. आरोपी बुधिराम की चार वर्षीय बेटी की एक रहस्यमय बीमारी के चलते मौत हो गई थी. बुधिराम को शक था कि चंपा ने जादू-टोना किया जिसके चलते उसकी बेटी खत्म हो गई.

चेन्नई: पति ने शादी की रात ही कर दी पत्नी की हत्या और फिर...

आरोपी युवक को पुलिस ने कर लिया है गिरफ्तार

बदला लेने के लिए काटा सिर

चंपा से बदला लेने के लिए शख्स ने एक धारदार हथियार लेकर उसका गला काट दिया, जिसके चलते उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. गला काटने के बाद शख्स पुलिस स्टेशन पहुंचा और पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया.

Advertisement

गमछे में बांधा कटा सिर, थाने पहुंचा शख्स

आरोपी गमछे में महिला का सिर लेकर थाने पहुंचा था, साथ में हत्या में इस्तेमाल किए गए हथियार को उसने पुलिस को सौंप दिया. पुलिस ने शख्स को उस वक्त गिरफ्तार कर लिया जब वह कटा हुआ सिर लेकर थाने के भीतर घुसने वाला था.

बिहार से लापता JNU का छात्र, बालू माफिया पर हत्या का शक

मयूरभंज पुलिस एसपी पी. परमार ने इंडिया टुडे से इस घटना की पुष्टि की है. उन्होंने कहा है कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और घटना की जांच जारी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement