राष्ट्रीय जांच एजेंसी(NIA) स्पेशल कोर्ट ने किसान नेता अखिल गोगोई को 10 दिन की एनआईए हिरासत में भेज दिया है. NIA ने किसान नेता अखिल गोगोई पर अनलॉफुल एक्टिविटीज प्रिवेंशन अमेंडमेंट एक्ट (UAPA) के तहत केस दर्ज किया था.
अखिल गोगोई पर नागरिकता कानून को लेकर लोगों को हिंसा के लिए उकसाने का आरोप लगा है. नागरिकता संशोधन कानून पर अखिल गोगोई का रुख हमेशा से केंद्र सरकार के खिलाफ रहा है. नागरिकता कानून बनने से पहले ही अखिल गोगोई ने कहा था कि अगर यह विधेयक पारित हो जाता है तो उत्तर पूर्व भारत समाप्त हो जाएगा. मुझे लगता है कि भारत के सभी लोकतांत्रिक लोग, जो संविधान और लोकतंत्र में विश्वास करते हैं, उन्हें इस विधेयक का विरोध करना चाहिए.
गौरतलब है कि नागरिकता कानून को लेकर देश के कई हिस्सों में हिंसा जारी है. नॉर्थ-ईस्ट के कई राज्यों और देश की राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शन जारी है.
क्या है यूएपीए कानून?
यूएपीए कानून के तहत केंद्र सरकार किसी भी संगठन को आतंकी संगठन घोषित कर सकती है आतंक से जुड़े किसी भी मामले में उसकी सहभागिता या किसी तरह का कोई कमिटमेंट पाया जाता है. अगर आतंकवाद की तैयारी, आतंकवाद को बढ़ावा देना या आतंकी गतिविधियों में किसी अन्य तरह की संलिप्तता पाई जाती है तो कार्रवाई की जा सकती है. इसके अलावा यह कानून सरकार को यह अधिकार भी देता है कि इसके आधार पर किसी को भी व्यक्तिगत तौर पर आतंकवादी घोषित कर सकती है.
इंद्रजीत कुंडू