जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई जिसमें तीन आतंकियों को मार गिराया गया वहीं फ्रांस के विदेश मंत्री ज्यां ये ली दारियां दो दिवसीय दौरे पर हैं. शनिवार को वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मुलाकात करेंगे. पढ़ें- शनिवार सुबह की 5 बड़ी खबरें.
पुलवामा में तीन आतंकियों का काम तमाम, मोस्ट वॉन्टेड जहूर का भी खात्मा
जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुआ. इस दौरान सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया. हालांकि, अभी तीनों आतंकियों के शव नहीं बरामद हुए हैं. बताया जा रहा है कि सुरक्षाबलों ने हिज्बुल के आतंकी जहूर ठोकर को भी ढेर कर दिया है. साथ ही इंटरनेट सेवाओं को बंद कर दिया गया है.
राफेल: कांग्रेस का नया दांव, मोदी सरकार से पूछा- 126 विमान क्यों नहीं खरीदेराफेल डील पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बीच कांग्रेस ने एक बार फिर मोदी सरकार से सवाल पूछे हैं. पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने ट्वीट करके पूछा कि सरकार ने सिर्फ 36 विमान क्यों खरीदे, अगर एनडीए सरकार को 9 से 20 फीसदी तक सस्ते दाम पर विमान मिल रहे तो 126 विमानों की खरीद क्यों नहीं की गई.
बघेल, देव या साहू किसे मिलेगा छत्तीसगढ़ का ताज, फैसला होगा आज
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के नाम को लेकर अब तक सस्पेंस बरकरार है. दिल्ली में शुक्रवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ के नेताओं से मुलाकात की. छत्तीसगढ़ में सीएम रेस को लेकर तीन नेताओं का नाम सबसे आगे चल रहा है. मुख्यमंत्री की रेस में भूपेश बघेल, टीएस सिंह देव और ताम्रध्वज साहू के नाम की सबसे ज्यादा चर्चा है. मुख्यमंत्री को लेकर शनिवार को राजधानी रायपुर में 4 बजे कांग्रेस विधायक दलों की बैठक होगी.
3 मुख्यमंत्रियों के शपथ ग्रहण में कांग्रेस का शक्ति प्रदर्शन, शामिल होंगे कई नेतामध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्रियों का शपथ ग्रहण समारोह 17 दिसंबर को होगा. बता दें कि मध्य प्रदेश और राजस्थान के मुख्यमंत्री के नामों की घोषणा हो चुकी है, लेकिन छत्तीसगढ़ का सीएम कौन होगा इसको लेकर कांग्रेस में अब भी माथापच्ची जारी है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को राजस्थान के मुख्यमंत्री के नाम पर मुहर लगा दी. अशोक गहलोत को मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी दी गई है वहीं सचिन पायलट को उपमुख्यमंत्री का पद दिया गया है.
कुंभ से पहले प्रयागराज में आज 71 देशों के राजनयिकों का संगम
कुंभ मेले की ग्लोबल ब्रांडिंग के लिए 71 देशों के राजनयिक शनिवार को प्रयागराज पहुंच रहे हैं. विदेश राज्य मंत्री वीके सिंह की अगुवाई में राजनयिकों की यह टीम सुबह नौ बजे विशेष विमान से बम्हौरली एयरपोर्ट पहुंचेगी. यहां से सभी संगम जाएंगे और गंगा पूजन के साथ कुम्भ की तैयारियों का जायजा लेंगे. राजनयिकों की अगवानी के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ शुक्रवार शाम ही प्रयागराज पहुंच चुके हैं. रविवार को पीएम नरेंद्र मोदी भी प्रयागराज जाएंगे.
aajtak.in