'इन्फर्नो' का नया ट्रेलर रिलीज

इरफान खान हॉलीवुड में भारत का जाना-पहचाना नाम है और अब वह एक बार फिर से हॉलीवुड फिल्म में नजर आने जा रहे हैं. यह फिल्म 'इन्फर्नो' है, और यह मशहूर लेखक डैन ब्राउन के उपन्यास पर आधारित है. फिल्म में टॉम हैंक्स लीड रोल में हैं.

Advertisement

नरेंद्र सैनी / पूजा बजाज

  • नई दिल्ली,
  • 24 जून 2016,
  • अपडेटेड 3:10 PM IST

इरफान खान हॉलीवुड में भारत का जाना-पहचाना नाम है और अब वे एक बार फिर से हॉलीवुड फिल्म में नजर आने जा रहे हैं. यह फिल्म इन्फर्नो है, और यह मशहूर लेखक डैन ब्राउन के उपन्यास पर आधारित है. फिल्म में टॉम हैंक्स लीड रोल में हैं.

वह 'द  विंची कोड' और 'एंजल्स ऐंड डीमंस' के बाद एक बार फिर प्रोफेसर लैंगडन के रोल में लौटे हैं. इस बार प्रोफेसर एक रहस्य से उलझ रहे हैं, और ट्रेलर देखकर इशारा मिल रहा है कि फिल्म में मजेदार मिस्ट्री होगी. हालांकि ट्रेलर में इरफान खान भी नजर आ रहे हैं लेकिन वे कुछ सेकंड के लिए दिखते हैं. फिल्म में टॉम हैंक्स का साथ फेलिसिटी जोन्स देंगी. फिल्म को रॉन हॉवर्ड ने डायरेक्ट किया है और ये 14 अक्तूबर को रिलीज होगी.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement