नेटफ्लिक्स की इस कोरियन सीरीज ने 2018 में किया था कोरोना वायरस का प्रेडिक्शन, Video

2018 में आई कोरियान सीरीज My Secret Terrius. सितम्बर 2018 में नेटफ्लिक्स पर आई इस फिल्म को लेकर लोगों में चर्चा शुरू हो गई है. इस फिल्म में कोरिया के एक्टर सो जी-सब ने एक सीक्रेट एजेंट की भूमिका निभाई थी.

Advertisement
कोरियन सीरीज My Secret Terrius कोरियन सीरीज My Secret Terrius

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 26 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 5:36 PM IST

इन दिनों दुनियाभर में लोग मिलकर कोरोना वायरस नामक महामारी का सामना कर रहे हैं. चीन से शुरू हुआ ये जानलेवा वायरस अब पूरी दुनिया में फैल चुका है और इसके चलते लाखों लोग बीमार हो चुके हैं. साथ ही 21 हजार से ज्यादा लोगों की मौत भी कोरोना वायरस की वजह से हो गई है. इस हेल्थ इमरजेंसी के बीच ट्विटर पर कई तरह के लोग बातचीत करने में लगे हैं कि कैसे ऐसी ही बीमारियों के बारे में पहले जनता को फिल्मों और सीरीज के जरिए आगाह किया गया था.

Advertisement

इस सीरीज में बताया गया था कोरोना वायरस के बारे में

इन्हीं फिल्मों में से एक है 2018 में आई कोरियन सीरीज My Secret Terrius. सितम्बर 2018 में नेटफ्लिक्स पर आई इस फिल्म को लेकर लोगों में चर्चा शुरू हो गई है. इस फिल्म में कोरिया के एक्टर सो जी-सब ने एक सीक्रेट एजेंट की भूमिका निभाई थी. इसके अलावा फिल्म में उनके साथ जुंग-इन-सुन, सोन हो-जुन और इम से-मी हम किरदारों में थे.

आपको ये जानकर आश्चर्य होगा कि 2018 में इस सीरीज के 10वें एपिसोड में दिखाया गया था कि सीरीज का में लीड सभी को इंसान द्वारा बनाए गये जानलेवा वायरस के बारे में आगाह करता है. इसके बाद एक डॉक्टर बताता है कि कैसे किसी ने कोरोना वायरस को मोर्टेलिटी रेट 90 फीसदी तक बढ़ाने के लिए बनाया है. इसके बाद आप सीन में देखेंगे कि डॉक्टर इस बात की तरफ इशारा करते हैं कि कैसे कुछ लोग इस वायरस को एक बायोलॉजिकल हथियार की तरह इस्तेमाल करना चाहते थे और इसके इन्क्यूबेशन ने 2 से 14 दिन लगते हैं.

Advertisement

साथ ही ये भी बताया जाता है कि सिर्फ 5 मिनट के एक्सपोजर से ही वायरस आपको सीधा आपके फेफड़ों पर अटैक करता है. खास बात ये भी कि डॉक्टर ये भी बताते हैं कि कैसे इस वायरस से लड़ने के लिए और इसे ठीक करने के लिए अभी को वैक्सीन नहीं बनी है. इस सब को देखने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों को विश्वास हो गया है कि नेटलिक्स सीरीज My Secret Terrius में जानलेवा कोरोना वायरस के बारे में 2018 में ही भविष्यवाणी कर ली गई थी.

लोगों में फैल रहा डर

इस बारे में लोग ट्वीट भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'My Secret Terrius ड्रामा सीरीज जो 2018 में आई थी, उन्होंने पहले ही डिटेल में कोरोना वायरस के बारे में बताया था. ये सोचकर मेरे तो रोंगटे खड़े हो रहे हैं.' इसके अलावा और भी लोगों ने बहुत कुछ कहा है:

बता दें कि कोरोना वायरस के बारे में कहा गया था कि इसकी भविष्यवाणी फिल्म कंटेजियन में भी की गई थी. उस फिल्म में भी एक जानलेवा बीमारी को दिखाया गया है, जो दुनियाभर में फैलाती है और लोग परेशानी में पड़ जाते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement