बिहार के लगन राय ने सुनाई नेपाल पुलिस की बर्बरता की कहानी, बंधक बनाकर पूरी रात पीटा

नेपाल पुलिस की तरफ से जो फायरिंग की घटना हुई उसकी शुरुआत लगन राय से ही होती है. लगन राय के बेटे की शादी नेपाल की रहने वाली एक लड़की से हुई है जिसका घर भारत-नेपाल सीमा पर ही नेपाल की तरफ नारायणपुर गांव में है.

Advertisement
लगन राय ने सुनाई आपबीती (फोटो- रोहित कुमार सिंह) लगन राय ने सुनाई आपबीती (फोटो- रोहित कुमार सिंह)

रोहित कुमार सिंह

  • पटना,
  • 13 जून 2020,
  • अपडेटेड 7:40 PM IST

  • नेपाल पुलिस की फायरिंग में एक युवक की मौत हो गई
  • नेपाल पुलिस ने शनिवार को लगन राय को रिहा कर दिया

सीतामढ़ी जिले में नेपाल सीमा पर स्थित जानकीनगर गांव निवासी लगन राय के शरीर पर अनगिनत चोट के निशान नेपाल पुलिस की बर्बरता की कहानी चीख-चीख कर कह रहे हैं. बिहार के सीतामढ़ी जिले में स्थित भारत नेपाल सीमा पर शुक्रवार को नेपाल पुलिस की तरफ से की गई फायरिंग में एक तरफ जहां एक युवक की मौत हो गई, वहीं 2 लोग घायल हो गए.

Advertisement

हद तो तब हो गई जब नेपाल पुलिस ने इस घटना को अंजाम देने के बाद भारतीय सीमा में घुसकर 55 वर्षीय लगन राय को बंधक बना लिया और उसे अपनी सीमा के अंदर ले गए. भारत सरकार की ओर से जब नेपाल सरकार पर दबाव बनाया गया तो आखिरकार शनिवार सुबह नेपाल पुलिस ने लगन राय को रिहा कर दिया.

दरअसल, नेपाल पुलिस की तरफ से जो फायरिंग की घटना हुई उसकी शुरुआत लगन राय से ही होती है. लगन राय के बेटे की शादी नेपाल की रहने वाली एक लड़की से हुई है जिसका घर भारत-नेपाल सीमा पर ही नेपाल की तरफ नारायणपुर गांव में है.

नेपाल के नए नक्शे के खिलाफ काठमांडू में सड़क पर उतरे लोग, आज बिल पर वोटिंग

बता दें, नेपाल सीमा पर ज्यादातर नेपाल की रहने वाली लड़कियों की शादी सीमा पर रहने वाले भारत के युवकों से होती है. इसी क्रम में शुक्रवार को अपने संबंधी से मुलाकात करने के लिए लगन राय सीमा पर पहुंचा था. इसी दौरान अपने रिश्तेदार से मुलाकात करने के लिए नेपाल पुलिस ने लगन राय से ₹2000 की मांग की. पैसा नहीं देने की वजह से नेपाल पुलिस उग्र हो गई और लगन राय की मौके पर ही पिटाई की.

Advertisement

नेपाल पुलिस की तरफ से 15 से 20 राउंड गोली फायर की गई

इसके बाद सीमा पर अचानक से काफी भीड़ इकट्ठा हो गई जिसकी वजह से नेपाल पुलिस ने फायरिंग कर दी. बताया जा रहा है कि नेपाल पुलिस की तरफ से 15 से 20 राउंड गोली फायरिंग की गई. इसी दौरान नेपाल पुलिस ने भारतीय सीमा में घुसकर बंदूक के बट से लगन राय को मारा और उसके बाद उसे बंधक बनाकर अपनी सीमा के अंदर ले गए जहां पर 20 घंटे तक उसे बंधक बनाकर रखा गया.

सीमा पर फायरिंग के दौरान हिरासत में लिए गए भारतीय नागरिक को नेपाल ने छोड़ा

सूत्रों के मुताबिक, भारत सरकार के विदेश मंत्रालय ने भी इस पूरे मामले में हस्तक्षेप करते हुए नेपाल सरकार पर दबाव बनाया जिसके बाद शनिवार सुबह 4 बजे नेपाल पुलिस ने लगन राय को रिहा कर दिया. नेपाल पुलिस की बर्बरता की कहानी सुनाते हुए लगन राय की रूह कांप उठती है.

लगन राय ने कहा, “नेपाल पुलिस ने मुझे बहुत मारा. मुझे यह कुबूल करने के लिए कहा कि वह मानव तस्करी गिरोह का हिस्सा है और नेपाल से लोगों को तस्करी करके भारत सीमा में ले जाना चाह रहा था. मैंने जब ऐसा कहने से इनकार कर दिया तो उन लोगों ने मुझे बहुत पीटा.” लगन राय के शरीर पर चोट के निशान नेपाल पुलिस की बर्बरता की कहानी कह रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement