शुरू हुए MTV रोडीज के नए एपिसोड्स, नेहा ने वीडियो शेयर कर जताई खुशी

शो के नए एपिसोड्स वापस ऑन एयर हो गए हैं तो नेहा काफी खुश हैं. बता दें लॉकडाउन के कारण शो की शूट‍िंग बंद हो गई थी. लेक‍िन इस दौरान टीम ने ऑनलाइन ऑड‍िशन लिए और अब इसके खत्म होने के बाद शो के इन नए एप‍िसोड्स को रिलीज किया गया है.

Advertisement
नेहा धूपिया, निख‍िल चिनप्पा नेहा धूपिया, निख‍िल चिनप्पा

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 28 जून 2020,
  • अपडेटेड 9:51 AM IST

पॉपुलर टीवी रियलिटी शो एमटीवी रोडीज वापस छोटे पर्दे पर लौट चुका है. एक्ट्रेस और शो की जज नेहा धूपिया ने इंस्टाग्राम पर एक वीड‍ियो शेयर कर इसकी जानकारी दी थी. उन्होंने बताया क‍ि 27 जून से एमटीवी रोडीज रेवोल्यूशन के नए एप‍िसोड्स ब्रॉडकास्ट किए जाएंगे. इसी के साथ नेहा ने रोडीज के बिहाइंड द सीन्स के कुछ थ्रोबैक वीड‍ियोज भी अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किए हैं.

Advertisement

इन थ्रोबैक वीड‍ियोज में नेहा के अलावा, रणविजय सिंह, प्रिंस नरूला, निख‍िल चिनप्पा नजर आ रहे हैं. वीड‍ियो में सभी मस्ती के मूड में दिखाई दे रहे हैं. अब जब शो के नए एपिसोड्स वापस ऑन एयर हो गए हैं तो नेहा काफी खुश हैं. बता दें कि लॉकडाउन के कारण शो की शूट‍िंग बंद हो गई थी. लेक‍िन इस दौरान टीम ने ऑनलाइन ऑड‍िशन लिए और अब इसके खत्म होने के बाद शो के इन नए एप‍िसोड्स को ऑन एयर किया गया है. वैसे तो अब लॉकडाउन भी खत्म हो गया है.

ऑनलाइन ऑड‍िशंस काफी मजेदार रहे. एमटीवी इंड‍िया पर ये वीड‍ियोज मौजूद हैं जहां प्रिंस नरूला, निख‍िल चिनप्पा कंटेस्टेंट्स का ऑड‍िशन लेते दिखे.

बेटे और पोते के साथ कुछ इस अंदाज में दिखे अमिताभ, वायरल हो रही तस्वीर

25 सालों से संगीत की दुनिया का मशहूर नाम हैं विशाल ददलानी, ऐसे बनी थी शेखर संग जोड़ी

Advertisement

शुरू हुई इन शोज की शूट‍िंग

गौरतलब है क‍ि एमटीवी रोडीज रेवोल्यूशन के अलावा टीवी के अन्य शोज की शूट‍िंग भी शुरू हो गई है. लॉकडाउन खुलने के बाद सरकार की गाइडलाइन्स के तहत इन शोज की शूट‍िंग सावधानी के साथ की जा रही है. कसौटी जिंदगी की 2 के सेट से पार्थ समथान के फोटोज सामने आए थे. वहीं रश्म‍ि देसाई और निया शर्मा ने भी सेट पर शूट‍िंग के वीड‍ियो और फोटो शेयर किए. ये रिश्ता क्या कहलाता है की भी शूट‍िंग चालू हो गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement