1- मेष राशि
धन को लेकर बहुत जल्दी में, हड़बड़ाहट में किसी भी प्रकार का निर्णय ना ले. हालांकि, आर्थिक चीजों को लेकर आपके मन में कहीं न कहीं तमाम तरीके के विचार आएंगे.
2- वृषभ राशि
आर्थिक स्थिति आपकी सामान्य सी नजर आ रही है. हालांकि, धन के किसी मामले में उलझन हो सकती है. धन आएगा लेकिन छोटी दिक्कतों के बाद.
3- मिथुन राशि
इस राशि वाले लोगों का आज का दिन आर्थिक तौर पर मध्यम रहेगा. धन के कई सारे रास्ते खुल तो रहे हैं, लेकिन थोड़ी प्रतीक्षा और करनी पड़ेगी. स्थिति सामान्य सी नजर आ रही है.
4- कर्क राशि
ये समय आपका आर्थिक तौर पर अच्छा जाएगा. हालांकि, अगर आप सोच रहे हैं कि शेयर द्वारा आपको लाभ मिलेगा तो ये ठीक नहीं रहेगा. कहीं ना कहीं धन का आगमन नजर आएगा.
Aaj Ka Panchang: पंचांग 14 अगस्त 2020, जानें आज का शुभ मुहूर्त और राहु काल
5- सिंह राशि
आर्थिक स्थिति आपकी सामान्य है, लेकिन आपको आर्थिक स्थिति में सुधार लाने के लिए अधिक मेहनत करनी पड़ेगी.
6- कन्या राशि
आज का दिन आपका आर्थिक तौर पर सामान्य जाएगा. किसी भी प्रकार के क्रोध, उत्तेजना में कुछ भी बोलने से बचें और ना ही धन से जुड़ा कोई निर्णय लेना चाहिए.
7- तुला राशि
आर्थिक तौर पर चीजें आपके लिए बदलती हुई नजर आ रही हैं, हालांकि कुछ खास फर्क पड़ता नजर नहीं आता. आपके लिए इस समय परिस्थितियों को देखते हुए खर्चे को संभालना ज्यादा आवश्यक है.
टैरो टिप्स 14 अगस्त 2020: मकर राशि वाले को होगा महिला मित्र से लाभ, जानें अपनी राशि के लिए उपाय
8- वृश्चिक राशि
आज आप आर्थिक रूप से अपने नुकसान की भरपाई अपनी वाणी से कर सकते हैं. इसलिए इस समय आपको अपनी वाणी पर नियंत्रण रखना बेहद आवश्यक है. छोटी-छोटी बातों को लेकर आपको तनाव हो सकता है. इस समय आपको भूमि संबंधी लाभ मिलेगा.
9- धनु राशि
धन से जुड़े तमाम फैसले लेने में आपकी निर्णय कुशलता काम आएगी. कई चीजों में सुधार या बदलाव होगा और भविष्य से जुड़ी तमाम तरीके की प्लानिंग हो सकती है.
10- मकर राशि
आर्थिक दृष्टिकोण से पारिवारिक सहयोग आपके लिए बहुत आवश्यक है. परिवार द्वारा धन लाभ या फिर आर्थिक सहयोग आपको आज के दिन प्राप्त होगा.
टैरो राशिफल 14 अगस्त 2020: कर्क राशि वालों के लिए शुभ संकेत, इन 6 राशि वालों के लिए आज खास दिन
11- कुंभ राशि
इस राशि के लोगों को आर्थिक तौर पर तालमेल बनाने की आवश्यकता है. एक बड़ा खर्चा सामने आ सकता है. किसी प्रकार के आर्थिक निर्णय को उचित समय के लिए टालें.
12- मीन राशि
आपके लिए ये समय धन के लिहाज से ठीक रहेगा. सहयोगियों और कर्मियों से आपके लिए लाभ की परिस्थिति बनेगी.
करियर राशिफल 14 अगस्त 2020: कुंभ राशि वाले रखें धैर्य, मीन राशि वाले आज किसी के बहकावे में न आएं
श्रुति द्विवेदी