मोना सिंह की शादी को 1 महीना पूरा, एक्ट्रेस ने शेयर किए वेडिंग वीडियो

एक्ट्रेस मोना सिंह की शादी को एक महीना पूरा हो गया है. मोना सिंह काफी खुश हैं. सोशल मीडिया पर उन्होंने एक वीडियो भी शेयर किया है.

Advertisement
मोना सिंह मोना सिंह

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 28 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 2:09 PM IST

एक्ट्रेस मोना सिंह अपनी मैरिड लाइफ एन्जॉय कर रही हैं. मोना 27 दिसंबर को शादी के बंधन में बंधी थीं. अब एक्ट्रेस ने अपनी शादी का एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में मोना काफी खुश और एक्साइटेड नजर आ रही हैं.

वीडियो शेयर करते हुए मोना ने लिखा- और एक महीना भी हो गया. पिछले महीने इसी दिन शादी हुई थी. हैप्पी फर्स्ट मंथ एनिवर्सरी. बता दें कि मोना ने ये वीडियो अपनी फर्स्ट मंथ एनिवर्सरी पर शेयर किया है. वीडियो में पति श्याम संग मोना काफी सुंदर लग रही हैं. वो अपने पति श्याम संग डांस करती भी नजर आ रही हैं.

Advertisement

जवानी जानेमन: स्ट्रगल और नेपोटिज्म के सवाल पर बोलीं अलाया- कई बार रिजेक्ट हुई हूं

बता दें कि मोना सिंह अपनी पर्सनल लाइफ को काफी प्राइवेट रखती हैं. वो कई बार कह चुकी हैं- मैंने कभी अपने पर्सनल जीवन के बारे में बात नहीं की है और ना ही करूंगी. उन्होंने अपनी शादी भी काफी प्राइवेट रखी थी. उनकी शादी में करीबी रिश्तेदार और फ्रेंड्स ही शामिल हुए थे. 27 दिसंबर को ट्रेडिशनल सेरेमनी में मोना सिंह ने श्याम संग सात फेरे लिए थे. शादी में मोना सिंह काफी खूबसूरत लग रही थीं. उन्होंने रेड कलर का लहंगा कैरी किया था.

मोना ने अपनी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी शेयर की थी. उनकी तस्वीरों को काफी पसंद किया गया था.

Street Dancer 3D box office collection Day 4: पंगा से चार गुना आगे स्ट्रीट डांसर, 4 दिन में कमाए इतने करोड़

Advertisement

क्या हैं मोना सिंह के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स?

वर्क फ्रंट पर मोना आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा में नजर आने वाली हैं. फिल्म में आमिर खान और करीना कपूर खान मुख्य रोल में हैं. फिल्म 2021 में रिलीज होनी हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement