विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को हिंदी फिल्म 'एयरलिफ्ट' को अच्छे मनोरंजन वाली लेकिन तथ्यों के हिसाब से अधूरी फिल्म बताया. यह फिल्म 1990 में कुवैत से बड़ी संख्या में भारतीयों को बचाने के घटनाक्रम पर आधारित है.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने कहा, यह एक फिल्म है और फिल्मों में अक्सर वास्तविक घटनाक्रमों, तथ्यों के मामले में आजादी ली जाती है. इस फिल्म विशेष में भी 1990 में कुवैत में वास्तव में जो हुआ, उसके घटनाक्रम को फिल्माने के लिए कलात्मक स्वतंत्रता ली गई है. उन्होंने कहा कि जिन्हें 1990 का यह घटनाक्रम याद होगा, उन्हें विदेश मंत्रालय की भूमिका भी याद होगी. स्वरूप ने कहा कि सरकारी प्रतिनिधिमंडल को बगदाद और कुवैत भेजा गया था और नागरिक उड्डयन मंत्रालय, एयर इंडिया और कुछ अन्य सरकारी विभागों के साथ जबरदस्त समन्वय किया गया था.
उन्होंने कहा, 'मैं खुद इस बात की गारंटी दे सकता हूं चूंकि मैं कुवैत से भारतीयों को बचाए जाने के मोर्चे पर सबसे आगे खड़े लोगों में से एक था जो सीरिया के रास्ते तुर्की में आ रहे थे. फिल्म में दिखाया गया है कि विदेश मंत्रालय की ओर से इस घटना में बढ़-चढ़ कर पहल की भूमिका में कमी रही. उन्होंने कहा कि जिन्हें 1990 का घटनाक्रम याद नहीं होगा, उन्हें हाल ही के अभियान जरूर याद होंगे जिनमें विदेश मंत्रालय ने इराक, लीबिया, यमन और यूक्रेन के साथ तालमेल किया था. स्वरूप ने कहा, हम उम्मीद करते हैं कि फिल्म लोगों को वास्तविक घटनाक्रम के बारे में और ज्यादा जानने के लिए प्रेरित करेगी और उस भूमिका को जानने के बारे में भी प्रेरित करेगी जो विदेश मंत्रालय ने विदेशों में रहने वाले और काम करने वाले भारतीय नागरिकों के हितों, चिंताओं और सुरक्षा के लिए हमेशा अदा की. उन्होंने कहा कि फिल्म के लिए इस तरह की थीम का चुना जाना ही दिखाता है कि यह कितना महत्वपूर्ण है. स्वरूप ने कहा, विदेश मंत्रालय में हम विदेशों में भारतीय नागरिकों के संरक्षण को अपनी सबसे पहली जिम्मेदारी समझते हैं. हम अतीत में यह साबित कर चुके हैं और भविष्य में भी करते रहेंगे.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने इस जानकारी को फेसबुक पर जारी किए गए एक वीडियो द्वारा शेयर किया है.
देखें फिल्म 'एयरलिफ्ट' को लेकर विदेश मंत्रालय का क्या है कहना:
MEA Official Spokesperson's take on #airlift: Great entertainment but rather short on facts :)
Posted by Ministry of External Affairs, India on Thursday, January 28, 2016इनपुट: PTI
पूजा बजाज