यूपी: औरैया में मजदूरों की मौत पर बोलीं प्रियंका गांधी- क्या सरकार का काम सिर्फ बयानबाजी?

प्रियंका गांधी ने सरकार पर जानबूझकर अनजान बने रहने का आरोप लगाते हुए कहा कि क्या सरकार का काम सिर्फ बयानबाजी करना रह गया है. इसके साथ ही उन्होंने यूपी सरकार से सभी घायलों के समुचित इलाज और सभी मृतकों के पार्थिव शरीर को सम्मानपूर्वक उनके परिवारवालों तक पहुंचाने की मांग की है.

Advertisement
प्रियंका गांधी बोलीं, अनजान क्यों बनी हुई है सरकार प्रियंका गांधी बोलीं, अनजान क्यों बनी हुई है सरकार

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 16 मई 2020,
  • अपडेटेड 12:44 PM IST

  • क्या सरकार का काम सिर्फ बयानबाजी करना है
  • सबकुछ देखकर भी प्रवासियों के लिए बस क्यों नहीं

उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में 24 प्रवासी मजदूरों की सड़क दुर्घटना में हुई मौत को लेकर अब राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने सरकार पर जानबूझकर अनजान बने रहने का आरोप लगाते हुए कहा है कि क्या सरकार का काम सिर्फ बयानबाजी करना रह गया है. इसके साथ ही उन्होंने यूपी सरकार से सभी घायलों के समुचित इलाज और सभी मृतकों के पार्थिव शरीर को सम्मानपूर्वक उनके परिवारवालों तक पहुंचाने की मांग की है. साथ ही मृतकों के परिजनों को आर्थिक मदद देने की भी मांग की है.

Advertisement

कांग्रेस महासचिव ने लिखा, 'औरैया की हृदय विदारक घटना ने एक बार फिर यह प्रश्न उपस्थित कर दिया है कि आखिर सरकार क्या सोचकर इन मजदूरों के घर जाने की समुचित व्यवस्था नहीं कर रही है? प्रदेश के अंदर मजदूरों को ले जाने के लिए बसें क्यों नहीं चलाई जा रही हैं?'

उन्होंने सरकार पर आंख मूंदे रहने का आरोप लगाते हुए लिखा, 'या तो सरकार को कुछ दिख नहीं रहा या वो सब कुछ देख के अनजान बनी हुई है. क्या सरकार का काम सिर्फ बयानबाजी करना रह गया है?'

मृतकों और घायलों की मदद के लिए सरकार से मांग करते हुए प्रियंका ने लिखा, 'सभी मृतकों के पार्थिव शरीरों को सम्मानपूर्वक उनके परिवारवालों तक पहुंचाया जाए. सभी घायलों का समुचित इलाज हो और इन सबकी आर्थिक मदद की जाए.'

Advertisement

इससे पहले समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने औरैया सड़क दुर्घटना में हुई 24 मजदूरों की मौत को हत्या करार दिया. उन्होंने सड़क हादसे पर दुख जाहिर करते हुए अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा है कि सब कुछ जानकर, सब कुछ देखकर भी, मौन धारण करनेवाले हृदयहीन लोग और उनके समर्थक देखें कब तक इस उपेक्षा को उचित ठहराते हैं. ऐसे हादसे मृत्यु नहीं हत्या हैं. पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने पार्टी की तरफ से सभी मृतक परिवार को 1 लाख रुपये सहायता राशि देने की भी घोषणा की है.

और पढ़ें- औरेया में 24 मजदूरों की मौत, अखिलेश यादव बोले- ये हादसा नहीं, हत्या है

घर लौट रहे प्रवासी मजदूरों के मारे जाने की खबरें दिल दहलानेवाली हैं. मूलत: ये वो लोग हैं जो घर चलाते थे. इसलिए समाजवादी पार्टी प्रदेश, प्रत्येक मृतक के परिवार को 1 लाख रु की मदद पहुंचाएगी. नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए निष्ठुर भाजपा सरकार भी प्रति मृतक 10 लाख रु की राशि दे.

कैसे हुआ हादसा?

शनिवार तड़के 3 तीन बजे उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में प्रवासी मजदूरों से भरी डीसीएम में ट्रक ने टक्कर मार दी. इस सड़क दुर्घटना में 24 मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं. सभी घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है. घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए मृतकों की संख्या में इजाफा होने की आशंका जताई जा रही है.

Advertisement

और पढ़ें- औरैया हादसा: चाय पीने के लिए ढाबे पर रुके थे मजदूर, पीछे से मौत बनकर आया ट्रक

औरैया की एसपी सुनीति सिंह और कई थानों की पुलिस मौके पर मौजूद है. पुलिस राहत और बचाव कार्य में जुटी है. जो लोग गंभीर रूप से घायल हैं उनको कानपुर के हैलट अस्पताल में रेफर किया गया है. घटना के वक्त अंधेरा था, इसलिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाने में काफी दिक्कत आई. प्रशासन के साथ आसपास के लोगों ने मदद की और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement