महाराष्ट्र में थम नहीं रहा कोरोना का कहर, 24 घंटे में 109 लोगों की मौत

मुंबई में एक्टिव केस की संख्या 26345 है. पिछले 24 घंटे के आंकड़े देखें तो मुंबई में 1311 नए मामले सामने आए हैं और 64 लोगों की मौत हुई है. पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र में डिस्चार्ज होने वाले कोरोना मरीजों की संख्या 1661 है.

Advertisement
कोरोना वायरस की टेस्टिंग (फाइल फोटो-PTI) कोरोना वायरस की टेस्टिंग (फाइल फोटो-PTI)

मुस्तफा शेख

  • मुंबई,
  • 08 जून 2020,
  • अपडेटेड 9:37 PM IST

  • 24 घंटे में महाराष्ट्र में कोरोना के 2553 नए मामले
  • मुंबई में अब तक कोरोना से 1702 लोगों की मौत

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस का संक्रमण रोजाना तेजी पकड़ता जा रहा है. देश में सबसे ज्यादा मरीज अभी महाराष्ट्र में हैं. पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र में कोरोना के 2553 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही 24 घंटे में इस महामारी से 109 लोगों की मौत हुई है.

Advertisement

अब तक कुल मौतों का आंकड़ा देखें तो यह 3169 पर पहुंच गया है और कोरोना के कुल केस की तादाद 88528 हो गई है. हालांकि एक्टिव केस की संख्या कुल मामलों से लगभग आधी है. महाराष्ट्र में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 44374 है. अब तक 40975 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं. मुंबई की जहां तक बात है तो यहां कोरोना के 50085 मामले हैं. मुंबई में अब तक इस बीमारी से 1702 लोगों की मौत हुई है.

मुंबई में इस बीमारी का प्रकोप गंभीर है लेकिन ठीक होने वाले लोगों की संख्या भी अच्छी-खासी है. मुंबई में 22032 कोरोना मरीज अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं. मुंबई में एक्टिव केस की संख्या 26345 है. पिछले 24 घंटे के आंकड़े देखें तो मुंबई में 1311 नए मामले सामने आए हैं और 64 लोगों की मौत हुई है. पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र में डिस्चार्ज होने वाले कोरोना मरीजों की संख्या 1661 है.

Advertisement

क्या है देश का हाल

देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा ढाई लाख को पार कर गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह जारी अपडेट के मुताबिक, देश में कुल मरीजों का आंकड़ा 2 लाख 56 हजार 611 है, जिसमें 7 हजार 135 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 1 लाख 24 हजार 95 लोग ठीक हो चुके हैं. देश में अभी 1 लाख 25 हजार 381 एक्टिव केस हैं.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

बीते 24 घंटे में करीब 10 हजार नए मामले सामने आए हैं. कोरोना से सबसे अधिक महाराष्ट्र प्रभावित है. दूसरे नंबर पर तमिलनाडु है. यहां कुल मरीजों का आंकड़ा 31 हजार 667 है, जिसमें 269 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 16 हजार 999 लोग ठीक हो चुके हैं. तीसरे नंबर पर दिल्ली है, जहां कुल मरीजों की संख्या 27 हजार 654 है, जिसमें 761 लोगों की मौत हो चुकी है और 10 हजार 664 लोग ठीक हो चुके हैं.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement