मुंबई के आरे में पेड़ों की कटाई का समर्थन करने वाली मुंबई मेट्रो रेल कॉरपोरेशन की मैनेजिंग डायरेक्टर अश्विनी भिडे का तबादला कर दिया गया है. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने उनकी जगह रंजीत सिंह देओल की नियुक्ति की है. रंजीत देओल महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम के उपाध्यक्ष और प्रबंध निदेशक रह चुके हैं. भिडे को अभी तक नया कार्यभार नहीं दिया गया है.
मुंबई के आरे में मेट्रो शेड बनाने के लिए सैकड़ों पेड़ काटे गए थे. इस पर स्थानीय लोग आक्रोश में आ गए और इसके खिलाफ बड़े स्तर पर विरोध प्रदर्शन किया. पुलिस ने इस इलाके में धारा 144 भी लगा दी थी. बाद में यह मामला नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) और हाईकोर्ट तक गया. कोर्ट ने पेड़ों की कटाई पर रोक लगा दी.
सैकड़ों लोगों ने पेड़ों से चिपक कर आंदोलन चलाया तो उधर शिवसेना ने इस मुद्दे पर अपना समर्थन भी जताया. शिवसेना ने इसे अपना चुनावी मुद्दा बनाया. सरकार में आते ही शिवसेना ने आरे में मेट्रो शेड के निर्माण पर रोक लगा दी. इसके बाद मंगलवार को महाराष्ट्र की उद्धव सरकार ने मुंबई मेट्रो की एमडी का तबादला कर दिया.
aajtak.in