मुंबई मेट्रो की MD का तबादला, आरे में पेड़ काटने का किया था समर्थन

मैनेजिंग डायरेक्टर अश्विनी भिडे की जगह रंजीत सिंह देओल आए हैं. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने उनकी नियुक्ति की है. अधिकारियों के तबादले में अश्विनी भिडे की कुर्सी गई है. आरे में पेड़ों की कटाई का विवाद काफी व्यापक हो गया था. लोग इसके विरोध में सड़कों पर उतर गए थे. 

Advertisement
आरे में पेड़ों की कटाई का व्यापक स्तर पर विरोध हुआ था (फाइल फोटो-ANI) आरे में पेड़ों की कटाई का व्यापक स्तर पर विरोध हुआ था (फाइल फोटो-ANI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 21 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 11:37 PM IST

मुंबई के आरे में पेड़ों की कटाई का समर्थन करने वाली मुंबई मेट्रो रेल कॉरपोरेशन की मैनेजिंग डायरेक्टर अश्विनी भिडे का तबादला कर दिया गया है. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने उनकी जगह रंजीत सिंह देओल की नियुक्ति की है. रंजीत देओल महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम के उपाध्यक्ष और प्रबंध निदेशक रह चुके हैं. भिडे को अभी तक नया कार्यभार नहीं दिया गया है.

Advertisement

मुंबई के आरे में मेट्रो शेड बनाने के लिए सैकड़ों पेड़ काटे गए थे. इस पर स्थानीय लोग आक्रोश में आ गए और इसके खिलाफ बड़े स्तर पर विरोध प्रदर्शन किया. पुलिस ने इस इलाके में धारा 144 भी लगा दी थी. बाद में यह मामला नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) और हाईकोर्ट तक गया. कोर्ट ने पेड़ों की कटाई पर रोक लगा दी.

सैकड़ों लोगों ने पेड़ों से चिपक कर आंदोलन चलाया तो उधर शिवसेना ने इस मुद्दे पर अपना समर्थन भी जताया. शिवसेना ने इसे अपना चुनावी मुद्दा बनाया. सरकार में आते ही शिवसेना ने आरे में मेट्रो शेड के निर्माण पर रोक लगा दी. इसके बाद मंगलवार को महाराष्ट्र की उद्धव सरकार ने मुंबई मेट्रो की एमडी का तबादला कर दिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement