MP: भोपाल में अब खुद के खर्चे पर प्राइवेट होटलों में हो सकेंगे क्वारनटीन

भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया ने कहा कि कुछ लोग सरकार द्वारा बनाए गए क्वारनटीन सेंटर में असहज महसूस करते हैं. इसीलिए उन लोगों के लिए अब प्राइवेट होटल्स में पेड क्वारनटीन की सुविधा भी शुरू की जा रही है.

Advertisement
प्रदेश में तेजी से बढ़ते जा रहे हैं कोरोना केस (फोटो: PTI) प्रदेश में तेजी से बढ़ते जा रहे हैं कोरोना केस (फोटो: PTI)

रवीश पाल सिंह

  • भोपाल,
  • 29 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 3:51 AM IST

  • कोरोना संक्रमितों के संपर्क में आने वालों के लिए इंस्टीट्यूशनल क्वारनटीन हुआ अनिवार्य
  • भोपाल कलेक्टर बोले- कोरोना की चेन तोड़ने के लिए ऐसे लोगों का क्वारनटीन होना जरूरी

देश में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. कई राज्यों में कोरोना संक्रमण ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है. मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में भी हर दिन कोरोना के नए केस सामने आ रहे हैं. इसी वजह से भोपाल में कोरोना संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए लोगों के लिए अब इंस्टीट्यूशनल क्वारनटीन अनिवार्य कर दिया गया है.

Advertisement

मंगलवार शाम भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया ने कहा है कि कोरोना संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए लोग शासन द्वारा बनाए गए क्वारनटीन सेंटर या प्राइवेट होटलों में भी अपनी पसंद और खर्च पर क्वारनटीन हो सकते हैं. कलेक्टर अविनाश लवानिया ने कहा है कि कोरोना की चेन तोड़ने के लिए संक्रमित व्यक्तियों के संपर्क में आए लोगों का क्वारनटीन होना जरूरी है.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

कलेक्टर अविनाश लवानिया ने कहा कि कुछ लोग सरकार द्वारा बनाए गए क्वारनटीन सेंटर में असहज महसूस करते हैं. इसीलिए उन लोगों के लिए अब प्राइवेट होटल्स में पेड क्वारनटीन की सुविधा भी शुरू की जा रही है.

इसके लिए शासन ने भोपाल के प्राइवेट होटलों की एक लिस्ट बनायी है जहां लोग अपने खर्च पर क्वारनटीन हो सकेंगे. होटलों की जानकारी स्थानीय एसडीएम के पास होगी और संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए लोग उनसे जानकारी लेकर निर्धारित होटलों में क्वारनटीन हो सकेंगे.

Advertisement

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें

कांग्रेस ने इस पर सवाल खड़े करते हुए कहा है कि स्थानीय प्रशासन क्वारनटीन सेंटरों में सुविधा देने में नाकाम रहा है. इसीलिए नया प्लान लाया गया है. वहीं क्वारनटीन सेंटर्स से लगातार आ रही बदइंतजामी की तस्वीरों को भी इसकी वजह माना जा रहा है.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement