मध्य प्रदेश: कांग्रेस विधायक प्रद्युम्न लोधी ने छोड़ी विधायकी, बीजेपी में हुए शामिल

कांग्रेस के बड़ा मलहरा क्षेत्र के विधायक प्रद्युम्न लोधी ने विधायकी से इस्तीफा दे दिया है. प्रद्युम्न लोधी ने अपना इस्तीफा प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा को सौंप दिया है.

Advertisement
प्रद्युम्न लोधी की बीजेपी जॉइन प्रद्युम्न लोधी की बीजेपी जॉइन

रवीश पाल सिंह

  • भोपाल,
  • 12 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 4:11 PM IST

  • प्रद्युम्न लोधी ने अपना इस्तीफा प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा को सौंप दिया है
  • इस्तीफा देने के बाद लोधी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मिलने पहुंचे

राजस्थान का सियासी संकट अभी थमा नहीं है कि मध्य प्रदेश में भी कांग्रेस विधायक ने विधायकी से इस्तीफा दे दिया है. उपचुनाव से पहले मध्यप्रदेश में कांग्रेस को ये बड़ा झटका लगा है. कांग्रेस के बड़ा मलहरा क्षेत्र के विधायक प्रद्युम्न लोधी ने विधायकी से इस्तीफा दे दिया है. प्रद्युम्न लोधी ने अपना इस्तीफा प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा को सौंप दिया है.

Advertisement

विकास दुबे की काली कमाई पर चोट की तैयारी, करीबियों पर होगा मनी लॉन्ड्रिंग का केस

स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने लोधी का इस्तीफा मंजूर कर लिया है. बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, 'मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले की बड़ा मलहरा विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक, प्रद्युमन सिंह लोधी जी के कांग्रेस पार्टी को छोड़कर बीजेपी परिवार में शामिल होने पर उनका हृदय से अभिनंदन करता हूं.'

राजस्थान में सरकार गिराने की साजिश के बीच कैबिनेट मीटिंग, नहीं पहुंचे पायलट

25 सीटों पर होगा उपचुनाव

इस्तीफा देने के बाद लोधी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मिलने पहुंचे. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मौजूदगी में लोधी ने बीजेपी जॉइन कर ली है. प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के साथ लोधी पहले उमा भारती से भी मिलने गए और उसके बाद बीजेपी कार्यालय पहुंचे. प्रद्युम्न लोधी के इस्तीफे के बाद 25 सीटों पर उपचुनाव होगा. बता दें कि इसी साल मार्च में कांग्रेस के 22 सिंधिया समर्थक विधायकों ने इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद कमलनाथ सरकार गिर गयी थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement