मनोहर ऊंटवाल का निधन बीजेपी के लिए मध्य प्रदेश में बड़ा झटका माना जा रहा है. उनके निधन के साथ ही बीजेपी विधायकों की संख्या मध्य प्रदेश विधानसभा में 107 हो गई है. मनोहर ऊंटवाल के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से करीबी रिश्ते थे. मध्यप्रदेश के राजनीति में उनकी गिनती कद्दावर नेता के तौर पर होती थी.
मनोहर ऊंटवाल के निधन पर पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'आज ही सवेरे श्री मनोहर ऊंटवाल जी ने दिल्ली के मेदांता अस्पताल में अंतिम सांस ली. उनके असमय निधन से मध्यप्रदेश की जनता ने अपने प्रिय सेवक को खोया है. उनका पूरा जीवन प्रदेश एवं देशवासियों की सेवा में समर्पित रहा. उनका निधन पूरे मध्यप्रदेश की क्षति है.'
यह भी पढ़ें: शिवराज बोले- दुनिया की कोई ताकत CAA लागू होने से नहीं रोक सकती
'तुम ही सो गए दास्तां कहते-कहते'
शिवराज सिंह चौहान ने लिखा, 'मनोहर ऊंटवाल जी मेरे व्यक्तिगत मित्र थे, भाई थे, निकट सहयोगी थे. मध्यप्रदेश बीजेपी ने अपने प्रिय कार्यकर्ता को खोया है और मैंने अपने व्यक्तिगत मित्र को. भगवान उनके परिवार को यह असह्य वेदना सहने की शक्ति दे. बड़े गौर से सुन रहा था ज़माना, तुम ही सो गए दास्तां कहते, कहते.'
यह भी पढ़ें: कमलनाथ सरकार की माफिया विरोधी मुहिम पर भड़की बीजेपी, कहा-गरीब बने निशाना
रिक्त हुई सीट पर होगा उपचुनाव
हाल ही में मुरैना के जौरा सीट से कांग्रेस विधायक बनवारी लाल शर्मा का निधन हुआ था. अब मनोहर ऊंटवाल के निधन के बाद आगर सीट भी खाली हो गई है. मध्यप्रदेश विधानसभा में कुल 230 सीटें हैं और इन दोनों विधायकों के निधन के बाद अब रिक्त हुई दोनों सीट (जौरा और आगर) में उपचुनाव कराया जाएगा.
रवीश पाल सिंह