ABCD-2 के लिए लॉरेन गॉतलिब ने घटाया छह किलो वजन

'एनी बडी कैन डांस' (एबीसीडी) फिल्म से बॉलीवुड में करियर शुरू करने वाली लॉरेन गॉतलिब इसके सीक्वल 'एबीसीडी' में भी नजर आएंगी. फिल्म में अपने इस रोल के लिए लॉरेन ने अपना वजन छह किलोग्राम कम किया है.

Advertisement
laurengottlieb laurengottlieb

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 10 नवंबर 2014,
  • अपडेटेड 11:24 AM IST

'एनी बडी कैन डांस' (एबीसीडी) फिल्म से बॉलीवुड में करियर शुरू करने वाली लॉरेन गॉतलिब इसके सीक्वल एबीसीडी में भी नजर आएंगी. फिल्म में अपने इस रोल के लिए लॉरेन ने अपना वजन छह किलोग्राम कम किया है.

उन्होंने अपना यह लुक नाइन 'जीरो वन सैलून' से तैयार करवाया है, जहां से हॉलीवुड की युवा स्टार्स वैनेसा हेजेन्स, डेमी लोवेटो और एशले टिसडेल भी अपने लुक के लिए मदद लेती हैं.

Advertisement

लॉस एंजिलिस के इस सैलून में 12 घंटे की मेहनत के बाद लॉरेन अपना यह लुक हासिल कर पाई हैं. लॉरेन कहती हैं, 'बॉलीवुड की मेरी पहली फिल्म में डायरेक्टर रेमो डीसूजा ने मुझे जैसी  मैं थी, उसी लुक में  फिल्म में चुना था. लेकिन मैं इस बार अपने कैरेक्टर के ज्यादा करीब होना चाहती थी. मैं अमेरिकन-इंडियन की तरह फील करना चाहती थी. मैंने पिछले एक साल में अपने वजन पर बहुत काम किया है और मेरे नए हेयरस्टाइलिस्‍ट  ने मेरी इस लुक में काफी मदद की है.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement