इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन ने शिरकत की. सेशन #iFeelYouGirl: On liberty, equality & creativity. And expanding space to be a woman in Bollywood को सुशांत मेहता ने मॉडरेट किया. एक्ट्रेस ने अपनी लव लाइफ, पे पैरिटी, अपकमिंग प्रोजेक्ट्स, मीटू मूवमेंट पर बात की.
कृति सेनन ने बॉलीवुड में मेल और फीमेल एक्टर्स के बीच फीस के बड़े अंतर पर शॉकिंग खुलासे किए. कृति सेनन का मानना है कि पे पैरिटी के मामले में चीजें बदल रही हैं. लेकिन अब भी कुछ घटनाएं हैं जो आपको निराश करती हैं. बकौल कृति- ''पे पैरिटी में बहुत बड़ा अंतर है. आपकी फीस इस बात पर निर्भर होनी चाहिए कि किसी मूवी में आपने कितना योगदान दिया है. ये भी कि आप दर्शकों को अपने दम पर सिनेमाघरों में खींच लाने आप कितने सक्षम हो.''
''मेल-फीमेल एक्टर्स की फीस में कभी कभी बड़ा डिफरेंस देखने को मिलता है. ये निर्भर करता है कि आपके साथ काम करने वाला मेल एक्टर कितना बड़ा स्टार है. कभी ये अंतर 2 और 8 का होता है. कभी कभी तो 10 और 15 का भी डिफरेंस होता है. लेकिन कभी ये गैप 2 से 200 तक पहुंच जाता है. इस गैप को मैं नहीं समझ पाती हूं.''
कृ़ति सेनन ने कहा- ''लेकिन अब वूमन सेंट्रिक फिल्में आ रही हैं जो कि पैसा भी बना रही हैं. लेकिन अभी भी फीस गैप में ज्यादा बदलाव नहीं हुआ है. महिलाओं को अपनी आवाज उठानी पड़ेगी. मेल एक्टर्स पैसा बढ़ाए तो किसी को दिक्कत नहीं होती. लेकिन अगर कोई एक्ट्रेस अपनी फीस बढ़ाए तो तरह तरह की बातें होती हैं. पे पैरिटी ही नहीं मेल और फीमेल एक्टर्स को दिए जाने वाले ट्रीटमेंट में भी कई बार बड़ा अंतर देखने को मिलता है.''
aajtak.in