4 साल पहले SCG में हुआ था कोहली का आगाज, वहीं रचेंगे इतिहास?

Kohli says sydney win will be great achievement महेंद्र सिंह धोनी के संन्यास लेने के बाद कोहली ने चार साल पहले इसी मैदान भारतीय टेस्ट कप्तान के रूप में जिम्मेदारी संभाली थी.

Advertisement
Kohli says sydney win will be great achievement took over Kohli says sydney win will be great achievement took over

aajtak.in

  • सिडनी,
  • 02 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 2:47 PM IST

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) पर ऑस्ट्रेलिया में पहली बार टेस्ट सीरीज जीतना काफी बड़ी उपलब्धि होगी, क्योंकि इसी मैदान से उनकी कप्तानी में टीम में बदलाव के दौर की शुरुआत हुई थी. महेंद्र सिंह धोनी के संन्यास लेने के बाद कोहली ने चार साल पहले इसी मैदान पर भारतीय टेस्ट कप्तान के रूप में जिम्मेदारी संभाली थी. भारत तब दुनिया की सातवें नंबर की टीम थी और अब इस प्रारूप में दुनिया की नंबर एक टीम है. टीम इंडिया चार मैचों की सीरीज में 2-1 की अजेय बढ़त के साथ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को अपने पास बरकरार रखना तय कर चुकी है.

Advertisement

कोहली ने गुरुवार से शुरू होने चौथे और अंतिम टेस्ट की पूर्व संध्या पर कहा, ‘सिर्फ चार साल हुए हैं (मुझे कप्तानी संभाले). अगर ऐसा होता है, तो यह शानदार होगा. क्योंकि मैं तीसरी बार यहां टेस्ट दौरे पर आया हूं और मुझे पता है कि यहां जीतना कितना मुश्किल है.’ भारतीय कप्तान ने कहा, ‘आप ऑस्ट्रेलिया में अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं, लेकिन टीम के रूप में जीत दर्ज करना हमारे लिए सबसे बड़ी चुनौती रही है. ईमानदारी से कहूं, तो पिछले दो दौरों के व्यक्तिगत प्रदर्शन किसी को याद भी नहीं हैं.’

महामुकाबला कल से, इतिहास रचने उतरेगी विराट ब्रिगेड

कोहली ने कहा कि अंतिम टेस्ट जीतना प्रदर्शन में निरंतरता हासिल करने की तरफ एक और कदम बढ़ाना होगा. उन्होंने कहा, ‘आपका नाम भले ही सम्मान के साथ बोर्ड पर लिखा हो, लेकिन अगर आपकी टीम जीत दर्ज नहीं करती, तो यह मायने नहीं रखता. अब तक यह बड़ी चीज है, बड़ी सीरीज जीत, सिर्फ मेरे लिए ही नहीं, लेकिन पूरी टीम के लिए भी. क्योंकि इसी स्थान पर हमने बदलाव के दौर की शुरुआत की थी.’

Advertisement

भारतीय कप्तान ने कहा, ‘इसी स्थल पर जब महेंद्र सिंह धोनी ने कप्तानी छोड़ी (2014 में) थी और हमारी टीम काफी युवा थी, दुनिया की छठे या सातवें (टेस्ट रैंकिंग) नंबर की टीम. हम यहां दुनिया की नंबर एक टीम के रूप में वापस आए हैं और हम इस विरासत को आगे बढ़ाना चाहते हैं.’

कोहली ने कहा कि उनकी टीम के लिए जीतना ‘जुनून’ बन गया है. उन्होंने कहा, ‘अगर आप देखो, तो पिछले मैच में अंतिम विकेट गिरने के बाद सभी की भावनाएं सामने आ गईं, यहां तक कि सबसे कम बोलने वाले खिलाड़ियों की भी. क्योंकि हमें पता है कि एक टीम के रूप में अगर आप एक दिशा में जोर लगाते हो तो चीजें सही होती हैं और यह जुनून होना चाहिए.’ कोहली ने कहा, ‘अगर यह जुनून है, तो एक-दो मैचों में नहीं रुकेगा. अगर यह लक्ष्य है, तो यह एक या दो मैचों में रुक जाएगा.’

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement