दो डायमंड पाने वाली पहली महिला कलाकार बनी कैटी पेरी

पॉप स्टार कैटी पेरी दो बार आरआईएए डिजिटल डायमंड अवॉर्ड जीतने वाली पहली महिला कलाकार बन गई हैं. कैटी को यह अवॉर्ड उनके गाने फायरवक्र्स और डार्क होर्स की सफलता के लिए मिले हैं.

Advertisement
पॉप स्टार कैटी पेरी पॉप स्टार कैटी पेरी

दीपिका शर्मा

  • लॉस एंजेलिस,
  • 30 अक्टूबर 2015,
  • अपडेटेड 2:48 PM IST

पॉप स्टार कैटी पेरी दो बार आरआईएए डिजिटल डायमंड अवॉर्ड जीतने वाली पहली महिला कलाकार बन गई हैं. कैटी को यह अवॉर्ड उनके गाने फायरवक्र्स और डार्क होर्स की सफलता के लिए मिले हैं.

एस शोबिज की खबर के मुताबिक ये दोनों गाने उनकी एल्बम टीनएज ड्रीम और प्रिज्म के हैं. इन दोनों गानों को अमेरिका में 10 मिलियन का आंकड़ा पार करने पर डायमंड मिला है.

Advertisement

पेरी के हाल ही में आए गानों की सफलता को देखते हुए कहा जा सकता है कि भविष्य मैं उन्हें कई और डायमंड भी हासिल हो सकते हैं.

इनपुट: भाषा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement