क्‍यूटनेस Alert: कैटी पेरी का गाना सुन रोती बच्‍ची हुई चुप, वीडियो वायरल

एक मां ने अपनी बच्‍ची को चुप कराने के लिए कैटी पेरी का गाना चला देती है. नन्‍ही बच्‍ची को भी ना जाने गाने में क्‍या समझ आता है कि वह रोना छोड़ अचानक हंसने-खिलखिलाने लगती है. इस क्‍यूट बच्‍ची का वीडियो वायरल हो गया है. इस वीडियो को अब तक 84 हजार से ज्‍यादा लोग देख चुके हैं.

Advertisement

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 06 अगस्त 2014,
  • अपडेटेड 11:38 AM IST

एक मां अपनी बच्‍ची को चुप कराने के लिए कैटी पेरी का गाना चला देती है. नन्‍ही बच्‍ची को भी ना जाने गाने में क्‍या समझ आता है कि वह रोना छोड़ अचानक हंसने-खिलखिलाने लगती है.

इस क्‍यूट बच्‍ची का वीडियो वायरल हो गया है. इस वीडियो को अब तक 84 हजार से ज्‍यादा लोग देख चुके हैं.

वीडियो में दिख रहा है कि बच्‍ची कार की सीट में बैठी रो रही है, तभी कैटी पेरी का डार्क हॉर्स गाना बजने लगता है और गाना बजते ही इस बच्‍ची का मूड तुरंत बदल जाता है. वह अपना हाथ और सिर हिलाकर गाने का पूरा लुत्‍फ उठाती है.

Advertisement

इस वीडियो को सोशल नेटवर्किंग साइट में शेयर भी किया जा रहा है. इस वीडियो पर बेबी के लिए ढेरों कमेंट भी आ रहे हैं.

इस क्‍यूट वीडियो को देखने के लिए क्लिक करें:

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement