कर्नाटक में मंत्रिमंडल का विस्तार, 10 नए मंत्रियों ने ली शपथ

कर्नाटक में आज मंत्रिमंडल का विस्तार हुआ. येदियुरप्पा कैबिनेट में 10 नए मंत्री शामिल हो गए. जिन विधायकों को आज कैबिनेट मंत्री बनाया गया है, उनमें से अधिकतर कांग्रेस-जेडीएस छोड़कर बीजेपी में आए हैं.

Advertisement
कर्नाटक मंत्रिमंडल का विस्तार आज कर्नाटक मंत्रिमंडल का विस्तार आज

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 11:03 AM IST

  • सीपी योगेश्वर का नाम मंत्रिमंडल विस्तार में नहीं
  • कांग्रेस-जेडीएस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए लोग कैबिनेट में

कर्नाटक में आज मंत्रिमंडल का विस्तार हुआ. येदियुरप्पा कैबिनेट में 10 नए मंत्री शामिल हुए. खास बात है कि सीपी योगेश्वर को मंत्री नहीं बनाया गया, जबकि मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने योगेश्वर का नाम बीजेपी हाईकमान को भेजा था. जिन विधायकों को आज कैबिनेट मंत्री बनाया गया है, उनमें से अधिकतर कांग्रेस-जेडीएस छोड़कर बीजेपी में आए हैं.

Advertisement

श्री एसटी सोमशेखर(यशवंतपुर), श्री जरकीहोली रमेश लक्ष्मण राव(गोकक), श्री आनंद सिंह(विजयनगर), डॉ. के सुधाकर(चिक्कबल्लापुर), श्री एचए वासवराज, श्री अरावली हेब्बर शिवारम(येलापुर), श्री बीसी पाटिल(हिरेकरपुर), श्री के गोपालैया (महालक्ष्मी लेआउट), श्री नारायण गौड़ा(कृष्णाराजापेट) और श्री श्रीमंत बालासाहिब पाटिल (कागवाड) ने आज कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली.

लंबे समय से चल रही विस्तार की बात

कर्नाटक में कैबिनेट विस्तार की कवायद पिछले कई दिनों से चल रही है, लेकिन विवादों की वजह से टलती जा रही है. पिछले दिनों कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के तत्कालीन अध्यक्ष अमित शाह से कैबिनेट विस्तार को लेकर लंबी बातचीत भी की थी.

तब कहा गया कि मुख्यमंत्री येदियुरप्पा के दावोस से लौटते ही कैबिनेट विस्तार हो जाएगा. विश्व आर्थिक मंच यानी वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (WEF) की 50वीं सालाना बैठक में हिस्सा लेने के लिए दावोस रवाना होने से पहले सीएम येदियुरप्पा ने कैबिनेट विस्तार की जानकारी दी थी.

Advertisement

और पढ़ें- कर्नाटक: IMA घोटाले में 5 पुलिस अधिकारियों पर केस, 2 IPS भी शामिल

इस दौरान येदियुरप्पा ने यह भी उम्मीद जताई की कि उनके इस दौरे से सूबे में व्यापक स्तर पर निवेश आएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement