तैमूर को साथ लेकर बाहर निकले सैफ, मिली हिदायत- बच्चों को बाहर लाना मना है

एक वीडियो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. जहां कपल मरीन ड्राइव पर खुली हवा का मजा ले रहा है. सैफ अली खान ने तैमूर पर अपने कंधे पर बैठा रखा है. तभी एक शख्स करीना-सैफ को आकर कहता है- सर छोटे बच्चों को बाहर नहीं लाना है.

Advertisement
तैमूर-सैफ-करीना तैमूर-सैफ-करीना

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 08 जून 2020,
  • अपडेटेड 8:10 PM IST

लॉकडाउन में ढील मिलने के बाद रविवार को सैफ अली खान पत्नी करीना कपूर और बेटे तैमूर संग मरीन ड्राइव की सैर के लिए निकले थे. मरीन ड्राइव जाते हुए कपल के ढेरों वीडियो और तस्वीरें वायरल हुईं. तैमर भी काफी समय बाद पैपराजी के कैमरे में कैद हुए.

इस बीच एक वीडियो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. जहां कपल मरीन ड्राइव पर खुली हवा का मजा ले रहा है. सैफ अली खान ने तैमूर पर अपने कंधे पर बैठा रखा है. तभी एक शख्स करीना-सैफ को आकर कहता है- सर छोटे बच्चों को बाहर नहीं लाना है. शख्स की बात सुनकर करीना कहती हैं- अच्छा. वहीं सैफ रिएक्ट करते हुए कहते हैं- बाहर नहीं लाना है? मरीन ड्राइव पर थोड़ी देर सैर के बाद सैफ-करीना बेटे तैमूर के साथ घर के लिए निकल जाते हैं. सैफ-करीना को नियम बताने वाला ये शख्स पुलिसवाला था, पैपराजी या कोई फैन, इसे लेकर संशय है.

Advertisement

मुंबई पुलिस ने विक्की कौशल के डायलॉग को दिया ट्विस्ट, दिया सोशल डिस्टेंसिंग का ज्ञान

मास्क ना पहनने पर ट्रोल हुए सैफ

दूसरी तरफ, सैफ अली खान को जमकर सोशल मीडिया पर ट्रोल भी किया जा रहा है. दरअसल, सैफ ने मरीन ड्राइव जाते वक्त मास्क नहीं पहना था. तस्वीरें सामने आने के बाद सैफ की काफी आलोचना हुई. हालांकि रास्ते में चाहे सैफ ने मास्क ना पहना हो लेकिन मरीन ड्राइव पहुंचने के बाद वे मास्क में नजर आए थे. किसी तस्वीर में सैफ-करीना ने मास्क पहना है तो किसी में वे बिना मास्क के दिखे.

लॉकडाउन खुलते ही करण जौहर का ऐलान, यश-रूही संग वीडियो पर लगाया ब्रेक!

वर्कफ्रंट की बात करें तो सैफ की पिछली रिलीज जवानी जानेमन थी तो करीना की गुडन्यूज. सैफ-करीना की जोड़ी फैंस की फेवरेट है. लॉकडाउन में कपल को बेटे तैमूर संग ढेर सारा वक्त बिताने का मौका मिला. सैफ घर पर पेंटिंग, गार्डनिंग और बुक रीडिंग करते हैं. वहीं करीना ने लॉकडाउन में वर्कआउट करना नहीं छोड़ा. करीना ने फेस मास्क लगाए अपनी तस्वीरें भी शेयर कीं.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement