ट्रोलिंग पर बोलीं कल्कि, मुझसे पूछा जाता है बच्चे का बाप कहां है?

उन्होंने कहा, कई ट्रोलर्स पूछ रहे हैं कि आखिर इस बच्चे के पिता कहां है? और ये सुनकर मैं पहले थोड़ा परेशान भी हो जाती थी. उन्होंने कहा, ट्रोलिंग होती है अगर आप गर्भवती हैं तो भी.

Advertisement
कल्कि केकलां सोर्स इंस्टाग्राम कल्कि केकलां सोर्स इंस्टाग्राम

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 30 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 10:25 PM IST

एक्ट्रेस कल्कि केकलां आजकल अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर सुर्खियों में हैं. वे अक्सर इंस्टाग्राम पर पोस्ट करती हैं और अपने हालातों को लेकर फैंस को अपडेट्स देती रहती हैं. पिंकविला के साथ बातचीत के दौरान कल्कि ने अपने प्रेग्नेंसी के अनुभवों के बारे में बात की. कल्कि की अपनी प्रेग्नेंसी पर पहली प्रतिक्रिया क्या थी? इस पर बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा, 'मुझे लगा आखिर ये कैसे हो सकता है, ये जरुर कोई गलती है. हम इसे प्लान नहीं कर रहे थे और मैंने इसके बाद एक और टेस्ट किया था. जब मुझे पता चला कि मैं वाकई प्रेग्नेंट हूं तो मैं काफी खुश थी लेकिन मुझे शुरुआत में यकीन नहीं हुआ था कि मैं प्रेग्नेंट हूं.' 

Advertisement

इस इंटरव्यू के दौरान कल्कि ने ट्रोलर्स की हरकतों पर भी बात की. उन्होंने कहा, कई ट्रोलर्स पूछ रहे हैं कि आखिर इस बच्चे के पिता कहां है? और ये सुनकर मैं पहले थोड़ा परेशान भी हो जाती थी. उन्होंने कहा, ट्रोलिंग होती है अगर आप गर्भवती हैं तो भी. अगर आप कोई सेलेब्रिटी नहीं है और समाज में अपनी राय रखते हैं तो भी लोग आपको लेकर राय बना लेते हैं. हालांकि कल्कि ने ये भी बताया कि उनके परिवार वाले और उनके करीबी दोस्त बेहद सपोर्टिव हैं. उन्होंने कहा 'मेरे घरवाले, मेरे बिल्डिंग वाले सभी बेहद स्वीट हैं और जानते हैं कि मैं बिना शादी के प्रेग्नेंट हूं.'

एक्स हसबेंड अनुराग ने दिया था कल्कि की प्रेग्नेंसी पर रिएक्शन

कल्कि ने इससे पहले बताया था कि उन्होंने बच्चे के लिए पूरी तैयारी कर ली है. इसके साथ ही लड़के और लड़की होने पर दोनों के लिए नाम सोच लिए हैं. अभी वह अपना प्रेग्नेंसी को बेहतर बनाने पर पूरा ध्यान दे रही हैं. उन्होंने कहा था, हे भगवान, शुरुआती तीन महीने बहुत डरावने थे. मेरी सभी माताओं के प्रति सोच बहुत बदल गई है. खासकर वो महिलाएं जो बिना किसी सपोर्ट या काम करते हुए किसी बच्चे को जन्म देती हैं.

Advertisement

कल्कि ने इससे पहले ये भी बताया था कि उनके एक्स हसबैंड अनुराग कश्यप का उनकी प्रेग्नेंसी पर क्या रिएक्शन रहा है? इस पर कल्कि ने कहा था कि अनुराग कश्यप ने मेरा पेरेंट्स क्लब में मेरा स्वागत किया है और मुझे जरूरत पड़ने पर कॉल करने के लिए कहा है. मैंने आलिया (अनुराग की बेटी) और अपने भाई ओरियल को बड़े होते देखा है, मुझे पहले ही इसका अनुभव है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement