13 आतंकियों की मौत से बौखलाए पाकिस्तान ने तोड़ा सीजफायर, दागे मोर्टार

पाकिस्तान ने पुंछ जिले के मनकोट और मेंढर सेक्टर में मोर्टार दागे और हल्के हथियारों से गोलीबारी की. भारतीय सैनिकों ने पाकिस्तान की ओर से की गई गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दिया.

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर

सुनील जी भट्ट

  • पुंछ,
  • 01 जून 2020,
  • अपडेटेड 12:35 AM IST

  • पुंछ के मनकोटे और मेंढर में की गोलीबारी
  • भारतीय सेना ने भी जवाब में की फायरिंग

पाकिस्तान ने पुंछ जिले के मनकोट और मेंढर सेक्टर में मोर्टार दागे और हल्के हथियारों से गोलीबारी की. भारतीय सेना ने लाइन ऑफ कंट्रोल (एलओसी) पर घुसपैठ की कोशिश करते 13 आतंकियों को पिछले 4 दिनों में मार गिराया है. इससे बौखलाए पाकिस्तान ने एक बार फिर सीजफायर का उल्लंघन किया है.

Advertisement

पाकिस्तानी जासूसों का सबूत के साथ भंडाफोड़, खुफिया एजेंसियों ने किया स्टिंग ऑपरेशन

भारतीय सैनिकों ने पाकिस्तान की ओर से की गई गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दिया. जानकारी के अनुसार पाकिस्तान की ओर से मनकोट सेक्टर में सोमवार, 1 जून की रात 8.30 बजे गोलीबारी की गई. पाकिस्तानी सेना ने नियंत्रण रेखा पर मोर्टार दागे, साथ ही छोटे हथियारों से फायरिंग भी की. इसके अलावा पुंछ जिले के ही मेंढर सेक्टर में भी पाकिस्तानी चौकियों से गोलीबारी की गई.

जासूसी कांड: पाक उच्चायोग के अफसरों पर महीनों से थी नजर, करोलबाग में रंगे हाथ पकड़ा

भारतीय सेना ने पाकिस्तान की इस नापाक हरकत का मुंहतोड़ जवाब दिया और जवाबी कार्रवाई की. गौरतलब है कि मेंढर सेक्टर में ही भारतीय सेना ने घुसपैठ की कोशिश कर रहे 10 आतंकियों को मार गिराया था. जबकि राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में तीन आतंकियों को ढेर कर दिया था. सेना, पुंछ जिले के गांवों में तलाशी अभियान भी चला रही है.

Advertisement

जासूसी करते पकड़े गए पाक उच्चायोग के दो अफसर, बौखलाया पाकिस्तान

बता दें कि नौशेरा सेक्टर में सेना ने नियंत्रण रेखा के पास से मारे गए आतंकियों के हथियार, गोला-बारूद, खाद्य पदार्थ और कपड़े भी बरामद किए हैं. इनमें 2 एके-47, अमेरिकी राइफल, चीनी पिस्टल के साथ ही ग्रेनेड, इंजेक्शन, सिरिंज के साथ ही पठानी सूट भी शामिल था. हालांकि, आतंकियों के शव बरामद नहीं किए जा सके.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement