IPL 8: कोलकाता के मैच में शाहरुख खान की गोद में नजर आए अबराम

आईपील-8 के पहले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने मुंबई इंडियंस को हरा दिया. मैच में टीम के मालिक शाहरुख खान और केकेआर के फैन्स के चेहरे की खुशी की एक वजह अबराम भी रहे. मैच के दौरान और जीतने के बाद शाहरुख अबराम को गोद में ही लेकर घूमते रहे.

Advertisement
शाहरुख खान के साथ अबराम शाहरुख खान के साथ अबराम

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 09 अप्रैल 2015,
  • अपडेटेड 3:48 PM IST

आईपील-8 के पहले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने मुंबई इंडियंस को हरा दिया. मैच में टीम के मालिक शाहरुख खान और केकेआर के फैन्स के चेहरे की खुशी की एक वजह अबराम भी रहे. मैच के दौरान और जीतने के बाद शाहरुख अबराम को गोद में ही लेकर घूमते रहे.

 

शाहरुख ने ट्वीट कर कहा कि ये अबराम का पहला मैच है. मैच को लेकर मैं नर्वस हूं. मैच में अपने तीनों बच्चों के साथ आए शाहरुख ने कहा कि मैं नर्सरी से लेकर हाइर सेकेंडरी टीचर जैसा महसूस कर रहा हूं.

Advertisement

 

मैच जीतने के बाद शाहरुख अबराम को गोद में लेकर मैदान में भी घूमे. अबराम और शाहरुख की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement