पेट्रोल पंप पर सिगरेट पीने से रोका तो फेंक दिया बम

पेट्रोल पंप के निकट सिगरेट पीने की मनाही कोई नई बात नहीं है. लेकिन इंदौर में बदमाशों को ऐसा करने से रोकना भारी पड़ा, क्योंकि बदमाशों ने इसके बाद पंप को ही बम से उड़ाने की कोशि‍श की. मध्य प्रदेश पुलिस ने मामले में तीनों आरोपी बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement
symbolic image symbolic image

aajtak.in

  • इंदौर,
  • 06 जुलाई 2015,
  • अपडेटेड 8:31 PM IST

पेट्रोल पंप के निकट सिगरेट पीने की मनाही कोई नई बात नहीं है. लेकिन इंदौर में बदमाशों को ऐसा करने से रोकना भारी पड़ा, क्योंकि बदमाशों ने इसके बाद पंप को ही बम से उड़ाने की कोशि‍श की. मध्य प्रदेश पुलिस ने मामले में तीनों आरोपी बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बिट्टू सहगल ने बताया कि आरोपियों की पहचान गणेश रमाफ (22), संदीप सिकरे (18) और अजय कंडारे (26) के रूप में हुई है. उन्होंने बताया कि तीनों बदमाश रविवार पांच जुलाई की रात नशे में धुत होकर मधुमिलन चौराहा के पास स्थित पेट्रोल पंप पहुंचे थे. इनमें से एक बदमाश पेट्रोल पंप पर सिगरेट सुलगाने लगा. पंप कर्मचारियों ने उसे ऐसा करने से रोका तो उसने अपने दो साथियों के साथ मिलकर विवाद शुरू कर दिया.

Advertisement

पहले धमकी दी फिर लौटकर आए
सहगल ने बताया कि विवाद के बाद बदमाश पेट्रोल पंप कर्मचारियों को धमकाते हुए चले गए. सभी को लगा कि मामला शांत हो गया, लेकिन तभी कुछ ही देर बाद तीनों बदमाश पेट्रोल बम लेकर लौटे और पंप पर बम फेंक दिया. बम फटने के बाद कर्मचारियों ने फौरन आग बुझाने के प्रयास शुरू कर दिए, जबकि पुलिस को भी तत्काल खबर की गई.

धमाके से पेट्रोल पंप को कोई खास नुकसान नहीं हुआ, लेकिन पेट्रोल भरवा रहे एक व्यक्ति की मोटरसाइकिल जल गई.

-इनपुट भाषा से

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement