छपरा में कोर्ट परिसर में गवाह पर बम से हमला

बिहार के सारण जिले के सेशन कोर्ट परिसर में शुक्रवार को तिहरे हत्याकांड के मामले में गवाही देने आए एक व्यक्ति पर अपराधियों ने बम से हमला कर दिया.

Advertisement
ब्लास्ट में क्षतिग्रस्त बोलेरो गाड़ी ब्लास्ट में क्षतिग्रस्त बोलेरो गाड़ी

aajtak.in

  • छपरा,
  • 20 सितंबर 2014,
  • अपडेटेड 12:18 PM IST

बिहार के सारण जिले के सेशन कोर्ट परिसर में शुक्रवार को तिहरे हत्याकांड के मामले में गवाही देने आए एक व्यक्ति पर अपराधियों ने बम से हमला कर दिया. हमले में गवाह घायल हो गया. बमबारी के कारण कोर्ट परिसर में भगदड़ मच गई. पुलिस के अनुसार, जुलाई 2011 में महाराजगंज के तत्कालीन सांसद उमाशंकर सिंह के छपरा स्थित आवास पर तिहरे हत्याकांड के गवाह मंजीत सिंह की शुक्रवार को कोर्ट में गवाही थी. गवाही देने के लिए कांड के सूचक शशिभूषण सिंह भी साथ आए थे.

Advertisement

शशिभूषण जैसे ही अपने वाहन से उतरे, तभी उन पर बम से हमला कर दिया गया. वह बुरी तरह घायल हो गए हैं.

सारण के सहायक पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने बताया कि अपराधियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है. घायल व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. इस मामले में कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

गौरतलब है कि छपरा स्थित महाराजगंज के तत्कालीन सांसद दिवंगत उमाशंकर सिंह के आवास पर अत्याधुनिक हथियार से गोलीबारी कर तीन लोगों की हत्या कर दी गई थी. इस घटना में मारे गए मणिभूषण सिंह के भाई शशिभूषण सिंह ने नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी. इसी मामले में फिलहाल गवाही चल रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement