India vs Australia Live Streaming: कब और कहां देखें दूसरा वनडे

India vs Australia (IND vs AUS) 2nd ODI Live Streaming: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करो या मरो के दूसरे वनडे मैच में भारतीय टीम उतरेगी तो उनकी नजरें कंगारुओं को मात देकर सीरीज में 1-1 की बराबरी हासिल करने पर होगी.

Advertisement
India vs Australia Live Streaming, 2nd ODI Match India vs Australia Live Streaming, 2nd ODI Match

aajtak.in

  • एडिलेड,
  • 14 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 9:47 PM IST

India vs Australia (IND vs AUS) 2nd ODI Live Streaming: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ‘करो या मरो ’ के दूसरे वनडे मैच में भारतीय टीम उतरेगी तो उनकी नजरें कंगारुओं को मात देकर सीरीज में 1-1 की बराबरी हासिल करने पर होगी. भारत को सिडनी में खेले गए पहले मैच में रोहित शर्मा के 22वें वनडे शतक के बावजूद 34 रन से हार झेलनी पड़ी. हार्दिक पंड्या के सस्पेंड होने के बाद टीम का संतुलन बनाए रखना बड़ी चुनौती होगा. एशिया कप और वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में वह चोट के कारण बाहर थे तब उपमहाद्वीप में तीन स्पिनरों को उतारने का फायदा मिला. विदेश में उनके नहीं होने का टीम के प्रदर्शन पर असर पड़ेगा. संदिग्ध एक्शन की शिकायत के बावजूद अंबति रायडू अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाजी कर सकते हैं. अब देखना यह है कि टीम प्रबंधन क्या करता है. 

Advertisement

मैच से जुड़ी जानकारी-

IND vs AUS: दूसरा वनडे मैच कब खेला जाएगा?

यह मैच गुरुवार (15 जनवरी) को खेला जाएगा.

IND vs AUS: दूसरा वनडे मैच कहां खेला जाएगा?

यह मैच एडिलेड ओवल के मैदान पर खेला जाएगा.

IND vs AUS: दूसरा वनडे मैच किस समय शुरू होगा?

यह मैच भारतीय समयानुसार सुबह 8.50 बजे शुरू होगा. टॉस सुबह 8.20 बजे किया जाएगा.

IND vs AUS: दूसरा वनडे मैच किस टीवी चैनल पर देखा जा सकता है?

यह मैच Sony Ten 3 and Sony Six/HD पर देखा जा सकता है.

IND vs AUS: दूसरे वनडे मैच की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखी जा सकती है?

मैच की लाइव स्ट्रीमिंग Jio TV and Sony Liv पर उपलब्ध होगी. साथ ही https://aajtak.intoday.in/ पर लाइव स्कोर और लाइव अपडेट्स देखे जा सकते हैं.

Advertisement

टीमें-

भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, अंबति रायडू, दिनेश कार्तिक, केदार जाधव, महेंद्र सिंह धोनी, विजय शंकर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज.

ऑस्ट्रेलिया: एरॉन फिंच (कप्तान), एलेक्स केरी (विकेटकीपर), उस्मान ख्वाजा, शॉन मार्श, पीटर हैंड्सकॉम्ब, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, नाथन लियोन, पीटर सिडल, झाए रिचर्डसन, मिशेल मार्श, बिली स्टानलेक, एस्टोन टर्नर, एडम जाम्पा और जेसन बेहरेनडोर्फ.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement