नंबर-1 टीम इंडिया को मिली आईसीसी गदा और 10 लाख डॉलर भी

आईसीसी से 10 लाख डॉलर (लगभग 6 करोड़ 54 लाख 65 हजार रुपए) की पुरस्कार राशि का चेक भी भारत को मिला.

Advertisement
विराट कोहली को आईसीसी गदा देते सुनील गावस्कर विराट कोहली को आईसीसी गदा देते सुनील गावस्कर

विश्व मोहन मिश्र

  • धर्मशाला,
  • 28 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 7:34 PM IST

आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर वन पर काबिज भारत ने टेस्ट गदा हासिल कर ली. मंगलवार को आईसीसी क्रिकेट हॉल ऑफ फेमर सुनील गावस्कर ने कप्तान विराट कोहली को धर्मशाला टेस्ट के बाद यह गदा सौंपी. आईसीसी से 10 लाख डॉलर (लगभग 6 करोड़ 54 लाख 65 हजार रुपए) की पुरस्कार राशि का चेक भी भारत को मिला. यह गदा टीम रैंकिंग में शीर्ष पर रहने वाली टीम के पास रहती है. कंधे में चोट के कारण विराट बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के चौथे और आखिरी टेस्ट में नहीं खेल पाए थे.

Advertisement

भारत धर्मशाला टेस्ट 8 विकेट से जीता, सीरीज पर 2-1 से जमाया कब्जा

रविचंद्रन अश्विन को आईसीसी क्रिकेटर ऑफ द ईयर और आईसीसी टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर -2016 का अवॉर्ड दिया गया. उन्हें पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव और सुनील गावस्कर के हाथों दोनों ट्रॉफी मिली.

दूसरे स्थान के लिए रोचक हुई दावेदरी
उधर, टेस्ट रैंकिंग में दूसरे स्थान की दावेदारी रोचक हो गई है. ऑस्ट्रेलिया इस समय दूसरे स्थान पर है. यानी एक अप्रैल से पहले इस स्थान के लिए ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका में कड़ी प्रतिस्पर्धा है. ऑस्ट्रेलिया को दूसरा स्थान हासिल करने और पांच लाख डॉलर की इनामी राशि लेने के लिए भारत के खिलाफ धर्मशाला टेस्ट ड्रॉ करान था, लेकिन उसे हार का सामना करना पड़ा.

हैमिल्टन टेस्ट के बाद तय होगा दूसरा स्थान
दूसरा और तीसरा स्थान हैमिल्टन टेस्ट के बाद तय होगा, जो अभी जारी है. 29 मार्च को इस टेस्ट का आखिरी दिन है.  द. अफ्रीका की टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट जीत जाती है या ड्रॉ भी करा लेती है, तो वह दूसरे स्थान पर आ जाएगी. अगर वह हार जाती है तो ऑस्ट्रेलिया दूसरे स्थान पर बना रहेगा. तीसरे स्थान की टीम को 2 और चौथे स्थान की टीम को 1 लाख डॉलर की पुरस्कार राशि मिलेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement