20 साल से राजनीति में हैं हेमा मालिनी, लेकिन आज भी फिल्मी है चुनावी अभियान

अपने चुनावी अभियान के दौरान हेमा मालिनी गाड़ी से बहुत कम उतरती हैं. जगह-जगह गाड़ी रोककर रूफटॉप के माध्यम से ही लोगों से बातचीत करना और मिलना ही होता है. वह बहुत छोटा सा भाषण ही देती हैं. बीच-बीच में आराम करने के लिए वह अपनी कार में बैठ जाती हैं.

Advertisement
हेमा मालिनी अभी भी फिल्मी अंदाज में ही चुनाव प्रचार करती हैं (फाइल-ट्विटर) हेमा मालिनी अभी भी फिल्मी अंदाज में ही चुनाव प्रचार करती हैं (फाइल-ट्विटर)

अशोक सिंघल

  • नई दिल्ली,
  • 05 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 9:40 AM IST

फिल्मों से राजनीति का सफर तय करने वाली हेमा मालिनी उत्तर प्रदेश की मथुरा लोकसभा सीट से एक बार फिर बीजेपी की उम्मीदवार हैं. हेमा मालिनी को राजनीति में आए करीब 20 साल हो चुके हैं. मगर अभी भी उनके चुनावी अभियान का अंदाज जुदा है. फिल्मी तरीके से वह मर्सिडीज गाड़ी में रूफटॉप से बाहर निकलती हैं और फिर जनता का अभिवादन करती हैं, लेकिन रूफटॉप से निकलने से पहले हेमा मालिनी पूरी तरह से तैयार होती हैं.

Advertisement

हेमा मालिनी को धूप से बचाने के लिए एक छाता रूफटॉप के ऊपर लगा दिया जाता है. फिर वह बाहर निकल कर कमल का फूल हाथ में लेकर जनता को वोट देने की अपील करती हैं और कहती हैं कि कमल के निशान पर मोहर लगाएं क्योंकि वह मथुरा से चुनाव लड़ रही हैं. फिर बांके बिहारी लाल की जय के नारे भी लगवाती हैं.

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर

सोशल मीडिया में हेमा मालिनी की वायरल यह तस्वीर

2 मिनट का छोटा भाषण

अपने चुनावी अभियान के दौरान हेमा मालिनी गाड़ी से बहुत कम उतरती हैं. जगह-जगह गाड़ी रोककर रूफटॉप के माध्यम से ही लोगों से बातचीत करना और मिलना ही होता है. वह बहुत छोटा सा भाषण ही देती हैं. बीच-बीच में आराम करने के लिए वह अपनी कार में बैठ जाती हैं. हालांकि जगह-जगह पर हेमा मालिनी का फूलों से स्वागत किया जाता है.

Advertisement

लगातार दूसरी बार लोकसभा चुनाव जीतने की कोशिशों में लगीं हेमा मालिनी के दिन की शुरुआत योग और पूजा से होती है. उसके बाद वह हल्का नाश्ता लेती हैं जिसमें फ्रूट और जूस शामिल है. हल्के नाश्ते के बाद वह अपने चुनावी अभियान के लिए निकल जाती हैं.

आजतक ने भी उनके साथ उनके चुनावी अभियान को कवर किया और यह जानने की कोशिश की कि क्या गुजरे 20 साल की राजनीति में हेमा मालिनी सही तौर पर नेता बन सकीं या फिर आज भी फिल्म अभिनेत्री की तरह लोगों के बीच जाती हैं. लेकिन एक बात साफ है कि जनता आज भी उनको नेता की जगह 'ड्रीम गर्ल' के तौर पर ही देखती है.

लोगों में अभिनेत्री वाली छवि

हेमा मालिनी बेशक मथुरा से सांसद हैं लेकिन आज भी उनको क्षेत्र में फिल्म अभिनेत्री के तौर पर ही जाना जाता है और अपने बीच पाकर सड़कों पर उनकी सेल्फी लेने वालों की होड़ लग जाती है. उन्हें देखने के लिए जगह-जगह पर लोग सड़कों और घरों पर दिखाई देते हैं. अभिनेता से नेता बनीं हेमा मालिनी मानती हैं कि रील लाइफ हो और रियल लाइफ, दोनों में ही मेहनत करनी पड़ती है और उन्हें दोनों ही लाइफ में अच्छी लगती हैं.

Advertisement

चुनावी अभियान के दौरान हेमा मालिनी विकास के नाम पर लोगों से वोट की अपील कर रही हैं जिसमें वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा किए गए 5 साल के कामों के बारे में बात करती हैं. वह देश की सुरक्षा को मजबूत बनाने के लिए वोट मांग रही हैं और कह रही हैं कि मोदी के नेतृत्व में यह देश सुरक्षित है. अगर मोदी एक बार फिर 5 साल के लिए चुनकर आएंगे तो इस देश का विकास हो सकता है और नया भारत बन सकता है.

हेमा मालिनी का कहना है कि 5 साल बहुत कम हैं देश को और आगे ले जाने के लिए नरेंद्र मोदी को 5 साल और मौका दीजिए. हेमा मालिनी का कहना है कि विपक्ष के पास सरकार के खिलाफ कोई मुद्दा नहीं है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement